Hero Splendor iSMART FI और Bajaj Platina 110 H-Gear में कौन है सबसे तगड़ी बाइक?

Hero MotoCorp की BS-6 नॉर्म्स वाली नई Hero Splendor iSMART Fi का भारतीय बाजार में Bajaj Platina 110 H-Gear से कड़ा मुकाबला है

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Sun, 10 Nov 2019 10:38 PM (IST) Updated:Mon, 11 Nov 2019 07:30 AM (IST)
Hero Splendor iSMART FI और Bajaj Platina 110 H-Gear में कौन है सबसे तगड़ी बाइक?
Hero Splendor iSMART FI और Bajaj Platina 110 H-Gear में कौन है सबसे तगड़ी बाइक?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero MotoCorp ने अपपनी पहली BS-6 मोटरसाइकिल नई Hero Splendor iSmart को हाल ही में लॉन्च किया है। इस बाइक में आइडियल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम (i3S सिस्टम) दिया गया है। इससे यह बाइक फ्यूल के मामले में काफी किफायती साबित होगी। भारतीय बाजार में इसका कड़ा मुकाबला Bajaj Platina 110 H-Gear से है, जो अपने स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस और बेहतर फ्यूल इफिशियंसी के लिए पहचानी जाती है। हालांकि, इसमें BS-4 नॉर्म्स वाला ही इंजन मिलता है। आज हम आपको इन बाइक्स के सभी स्पेसिफिकेशन्स के साथ इनकी कीमतों के बारे में भी बताएंगे। इसके बाद आप अपनी पसंद की बाइक को खुद चुन सकेंगे। डालते हैं एक नजर,

परफॉर्मेंस

Splendor iSmart FI के परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें पावर के लिए 113.2 सीसी का एयरकूल्ड 4-स्ट्रोक, प्रोग्राम्ड FI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7250 आरपीएम पर 6.73 kw की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 9.89 NM का पीक टॉर्क पैदा करता है। Bajaj Platina 110 H-Gear में पावर के लिए 115सीसी का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 8.6 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।

डायमेंशन

नई Splendor iSmart की लंबाई 2048 मिलीमीटर, चौड़ाई 726 मिलीमीटर और ऊंचाई 1110 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 799 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1270 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लियरेंस 180 मिलीमीटर है। Bajaj Platina 110 H-Gear की लंबाई 2006 मिलीमीटर, चौड़ाई 704 मिलीमीटर और ऊंचाई 1076 मिलीमीटर है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 200 मिलीमीटर है। वहीं, इसका कर्ब वजन 118.5 किलोग्राम है।

ब्रेकिंग Splendor iSmart FI के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। Bajaj Platina 110 H-Gear के फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगा है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसके रियर में CBS फीचर शामिल किया गया है।

सस्पेंशन

Splendor iSmart FI के फ्रंट में dia.30 के साथ कनवेंशनल फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन शॉक्स सस्पेंशन दिया है। Bajaj Platina 110 H-Gear के फ्रंट में 135 मिलीमीटर, SOS टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में 110 मिलीमीटर के साथ नाइट्रॉक्स गैस सस्पेंशन दिया है।

कीमत नई Splendor iSmart FI की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपये है। Bajaj Platina 110 H-Gear के ड्रम वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 53, 875 रुपये है। वहीं, इसके डिस्क वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 56,371 रुपये है।

chat bot
आपका साथी