Tata Car Discount offer: जल्दी करें ! 40,000 रुपये तक के डिस्काउंट पर मिल रही है टाटा की ये कारें

टाटा ने अपनी कारों के कुछ मॉडल्स पर ऑफर की घोषणा की है। टाटा की दो सबसे प्रीमियम गाड़ी में से एक टाटा हैरियर और टाटा सफारी है। कंपनी इस कार पर 40000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Publish:Fri, 30 Sep 2022 01:43 PM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2022 01:43 PM (IST)
Tata Car Discount offer: जल्दी करें ! 40,000 रुपये तक के डिस्काउंट पर मिल रही है टाटा की ये कारें
जल्दी करें ! 40,000 रुपये तक के डिस्काउंट पर मिल रही है टाटा की ये कारें

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Festive Season Tata Car Discount offer: त्योहारों के सीजन ने दस्तक दे दिया है। अगर आप इस त्यौहार अपने फैमली के लिए नई कार खरीदना चाहते हैं तो टाटा कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए नई खुशखबरी दी है। टाटा ने अपनी कारों के कुछ मॉडल्स पर ऑफर की घोषणा की है। इस ऑफर में आपको कैश बेनिफिट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट आदि बहोत कुछ मिलेगा। आइए आपको बताते है इन ऑफर्स में कौन -कौन सी गाड़ियां शामिल है।

Tata Nexon

ये एक शानदार और बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है। कंपनी इस कार के डीजल वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट यानी कुल 20,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इसके साथ ही पेट्रोल वेरिएंट पर 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - 

2024 तक Tata लेकर आने वाली है तीन धांसू इलेक्ट्रिक कारें, जानें कंपनी का प्लान

2023 BMW S1000RR से उठा पर्दा, जानें पहले के मुकाबले इसमें क्या कुछ खास

Tata Tigor

टाटा अपनी सेडान कार पर  23,000 का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। टियागो के XE और XM मॉडल पर 10,000 रुपए एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसके अलावा भी इसके XZ और XZ+ मॉडल पर 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट,10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 5.99 से 8.58 लाख रुपये तक की है।ये कार मैनुअल और ट्रांसमिशन दोनों में उपलब्ध है।

Tata Tiago

टाटा ने अपने सबसे फेमस और शानदार कार पर 23,000 रुपए तक डिस्काउंट ऑफर दिया है। टियागो के XE और XT वेरिएंट पर 10,000 रुपए एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट  मिल रहा है। टाटा टियागो के XZ प्लस वेरिएंट पर 10,000 रुपए कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपए एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत  5.39 से 7.81 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।

Tata  Harrier और Safari

टाटा की दो सबसे प्रीमियम गाड़ी में से एक टाटा हैरियर और टाटा सफारी है। कंपनी इस कार पर 40,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इस,कार कीमत भारतीय बाजार में 15.34 से 23.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।

chat bot
आपका साथी