Hero Splendor Plus Vs Splendor iSmart: जानें इन दोनों सस्ती बाइक्स में कौन सी रहेगी आपके लिए परफेक्ट

Hero की Splendor Plus और Splendor iSmart आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं। ये दोनों ही बाइक्स पावरफुल इंजन से लैस हैं जो बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ अच्छा माइलेज भी देती हैं साथ ही इनकी कीमत भी काफी कम है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Fri, 02 Oct 2020 10:19 AM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2020 07:42 AM (IST)
Hero Splendor Plus Vs Splendor iSmart: जानें इन दोनों सस्ती बाइक्स में कौन सी रहेगी आपके लिए परफेक्ट
Hero Splendor Plus और Splendor iSmart का कम्पैरिजन (Photo Credit Hero)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस फेस्टिव सीजन में अगर आप कोई सस्ती और किफायती बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं तो Hero की Splendor Plus और Splendor iSmart आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं। ये दोनों ही बाइक्स पावरफुल इंजन से लैस हैं जो बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ अच्छा माइलेज भी देती हैं, साथ ही इनकी कीमत भी काफी कम है। ऐसे में आज हम आपके लिए इन दोनों ही बाइक्स का कम्पैरिजन लेकर आएं हैं जिससे आप इनमें से अपनी पसंदीदा बाइक आसानी से खरीद कर सकें।

इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात करें तो हीरो स्प्लेंडर प्लस में एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर ओएचसी वाला 97.2 सीसी का इंजन लगाया गया है जो 8000 आरपीएम पर 5.9 kw की पावर और 6000 आरपीएम पर 8.05 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

अगर बात करें स्पलेंडर आई स्मार्ट की तो इसमें आपको एयर कूल्ड फोर स्ट्रोक 113.2 सीसी का इंजन मिलेगा जो 7508 पीएम पर 6.73 kw की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 9.89 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

डाइमेंशन: अगर डाइमेंशन की बात करें तो हीरो स्प्लेंडर प्लस की लंबाई 2000 मिलीमीटर, चौड़ाई 720 मिलीमीटर, ऊंचाई 1052 मिलीमीटर और व्हीलबेस 1236 मिली मीटर है। इसके साथ ही बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर का है। इस बाइक में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

अगर बात करें स्प्लेंडर आई स्मार्ट की तो इसकी लंबाई 1110 मिलीमीटर, व्हीलबेस 1270 मिलीमीटर, ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिली मीटर, और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.5 लीटर की है।

ब्रेकिंग सिस्टम: हीरो स्प्लेंडर प्लस के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक तो वही रियर में भी 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है।

बात करें स्प्लेंडर आई स्मार्ट की तो इसके फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

माइलेज: हीरो स्पेंडर प्लस 80.6 kmpl का माइलेज देती है तो वहीं स्प्लेंडर आई स्मार्ट ‎61 kmpl का माइलेज देती है।

कीमत: कीमत की बात करें तो हीरो स्पेंडर प्लस को 60,960 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता तो वहीं स्प्लेंडर आई स्मार्ट को 65,950 रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी