नई Hyundai Verna के सबसे सस्ते मॉडल में भी मिलते हैं ऐसे फीचर्स

हाल ही में लॉन्च हुई नई Hyundai Verna के सबसे सस्ते मॉडल में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। (फोटो साभार Hyundai)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 01:27 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 01:27 PM (IST)
नई Hyundai Verna के सबसे सस्ते मॉडल में भी मिलते हैं ऐसे फीचर्स
नई Hyundai Verna के सबसे सस्ते मॉडल में भी मिलते हैं ऐसे फीचर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हाल ही में लॉकडाउन 4.0 के बीच Hyundai ने अपनी लोकप्रिय सेडान Hyundai Verna BS6 को लॉन्च कर दिया है। मार्केट में इस कार का मुकाबला Honda City से हो सकता है। यहां हम आपको Hyundai Verna BS6 और Honda City के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं कि कौन सी सेडान किन-किन बातों में एक दूसरे से बेस्ट है। कीमत की बात की जाए तो Hyundai Verna BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9,30,585 रुपये है।

सेफ्टी फीचर्स: सेफ्टी फीचर्स के मामले में Hyundai Verna में एयरबैग्स (ड्राइवर और पैसेंजर), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डे और नाइट मिरर, सेंट्रल लॉकिंग, इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड सेसिंग ऑटो डोर लॉक, कीलेस एंट्री (फॉल्डेबल की), सीट बेल्ट रिमाइंडर (ड्राइवर और पैसेंजर), स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर (ड्राइवर और पैसेंजर), इम्मोबिलाइजर, ड्यूल हॉर्न, ISOFIX और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

एक्सटीरियर और इंटीरियर: एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो Hyundai Verna में हेलोगेन लैंप, फ्रंट रेडिएटर ग्रिल (डार्क ग्रिल), बी-पिलर ब्लैक आउट टैप, आउटसाइड डोर मिरर (बॉडी कलर), ऑउट साइट डोर हैंडल (बॉडी कलर), शार्क फिन एंटीना (बॉडी कलर), आउटसाइड मिरर पर टर्न इंडीकेटर है। इंटीरियर की बात करें तो प्रीमियम ड्यूल टोन बेज और ब्लैक, क्लॉथ डोर सेंटर ट्रिम, फ्रंट और रियर डोर मैप पॉकेट, सीट बैक पॉकेट पैसेंजर, मैटल फिनिश इंसाइड डोर हैंडल, क्रॉम कॉटिड पार्किंग लीवर टिप और सनग्लास होल्डर है।

कंफर्ट और अन्य फीचर्स: Hyundai Verna में में टेक्नोमीटर और ट्रिपमीटर, वार्निंग इंडीकेटर, स्टीयरिंग माउंटेड ट्रिपमीटर कंट्रोल, फ्रंट सीट एडजेस्टेबल हैडरेस्ट, रियर सीट हैडरेस्ट, सीट अपहोलस्ट्री, कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट, स्टोरेज के साथ स्लाइडिंग फ्रंट सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट है। 20.32 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी- एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, वॉयस रिकॉगनाइजेशन, फ्रंट और रियर स्पीकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Arkamys प्रीमियम साउंड, स्टीयरिंग व्हील के साथ ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल, हुंडई आई्ब्लू (ऑडियो रिमोट एप्लिकेशन) है। पावर विंडो, एसी, मोटर ड्रिवन (इलेक्ट्रिक) पावर स्टीयरिंग, रियर एसी वेंट, गल्वबॉक्स कूलिंग, टिल्ट स्टीयरिंग, क्लच फुटरेस्ट, पैसेंजर वेनिटी मिरर, यूएसबी चार्जर, लेन चेंज इंटीकेटर, लगैज लैंप, पावर आउटलेट, सेंट्रल रूम लैंप के साथ फ्रंट मैप लैंप, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर और बैटरी सेवर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी