देश में बिकने वाली ये SUV हर रास्ते और हर मौसम के लिए हैं बेस्ट

आज हम आपको भारत में बिकने वाली ऐसी SUV के बारे में बता रहे हैं जो कि हाईवे के साथ-साथ ग्रामीण सड़कों और कच्चे रास्तों पर भी आसानी से दौड़ सकती है।

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 05:26 PM (IST) Updated:Mon, 19 Aug 2019 10:15 AM (IST)
देश में बिकने वाली ये SUV हर रास्ते और हर मौसम के लिए हैं बेस्ट
देश में बिकने वाली ये SUV हर रास्ते और हर मौसम के लिए हैं बेस्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में एसयूवी काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं। आज हम आपको भारत में बिकने वाली ऐसी एसयूवी के बारे में बता रहे हैं, जो कि हाईवे के साथ-साथ ग्रामीण सड़कों और कच्चे रास्तों पर भी आसानी से दौड़ सकती है। भारत में महिंद्रा बोलेरो, महिंद्रा थार, फोर्स गुरखा और इसुजू डी मैक्स वी क्रॉस जैसी एसयूवी हर तरह के रास्तों पर आसानी से चल सकती हैं।

महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) इंजन और पावर की बात की जाए तो बोलेरो में 2523 सीसी का एम2डीआईसीआर डीजल इंजन दिया गया है कि 3200 आरपीएम पर 46.3 केडब्ल्यू की पावर और 1400-2200 आरपीएम पर 195 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह एसयूवी काफी ज्यादा शानदार है। ब्रैक की बात की जाए तो इसमें फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं और हाइड्रॉलिक क्लच दिए गए हैं। कीमत की बात की जाए तो महिंद्रा बोलेरो की एक्स शोरूम कीमत 7.86 से 9.42 लाख रुपये तक है।

महिंद्रा थार (Mahindra Thar) इंजन और पावर की बात की जाए तो महिंद्रा थार में 2498 सीसी का 4 सिलेंडर वाला सीआरडीई डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3800 आरपीएम पर 105 बीएचपी की पावर और 1800-2000 आरपीएम पर 247 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कीमत की बात की जाए तो महिंद्रा थार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.59 लाख रुपये है।

फोर्स गुरखा (Force Gurkha) इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2556 सीसी 4 सिलेंडर वाला टर्बो डीजल इंजन है जो कि 85 बीएचपी की पावर और 230 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कीमत की बात करें तो इस एसयूवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 9,99,000 लाख रुपये है।

इसुजू डी मैक्स वी क्रॉस (Isuzu D Max V-Cross) इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2499 सीसी का इंजन है जो कि 132.16 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कीमत की बात करें तो इस एसयूवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 15.54 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें:नकली Helmet हो सकता है आपके लिए खतरनाक, हमेशा ऐसे खरीदें ISI प्रमाणित हेल्मेट

यह भी पढ़ें: मानसून के मौसम में ऐसे चलाएंगे कार तो दुर्घटना से हमेशा रहेंगे दूर

chat bot
आपका साथी