कोरोनावायरस के दौर में जून में बढ़ी Bajaj Auto की बिक्री, बेचे इतने वाहन

Bajaj Auto ने कोरोनावायरस के दौर में जून में इतने वाहनों की बिक्री की पिछले साल की तुलना में इसमें गिरावट दर्ज की गई। (फोटो साभार Bajaj Auto)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 11:11 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 11:11 PM (IST)
कोरोनावायरस के दौर में जून में बढ़ी Bajaj Auto की बिक्री, बेचे इतने वाहन
कोरोनावायरस के दौर में जून में बढ़ी Bajaj Auto की बिक्री, बेचे इतने वाहन

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कोरोनावायरस महामारी के चलते सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री में गिरावट आई है। इसी बीच देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Bajaj Auto ने जून, 2020 की बिक्री रिपोर्ट जारी की है। Bajaj Auto ने जून, 2020 में 2,78,097 यूनिट्स की बिक्री की जबकि मई, 2020 में कंपनी ने 1,27,128 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी ने महीने दर महीने की तुलना में 119 फीसद की ग्रोथ दर्ज की है और साल दर साल की तुलना में जून, 2019 में बेची गई 4,04,624 यूनिट्स के मुकाबले में 31 फीसद की गिरावट दर्ज की है।

भारतीय बाजार में Bajaj Auto पहली ऑटोमोबाइल कंपनी थी, जिसने केंद्र सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रोडक्शन और रिटेल गतिविधियों में छूट मिलने के बाद सबसे पहले मई, 2020 में संचालन शुरू किया था। इसका सीधा असर जून की बिक्री में देखने को मिला है।

घरेलू बिक्री की बात की जाए तो Bajaj ने पिछले महीने में 1,51,189 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो कि साल दर साल के हिसाब से जून, 2019 में बेची गई 2,29,225 यूनिट्स से 34 फीसद कम थी। वहीं महीने दर महीने की तुलना में मई, 2019 में बेची गई 40,074 यूनिट्स की तुलना में 277 फीसद ज्यादा थी। इसी प्रकार निर्यात की बात की जाए तो कंपनी ने जून में कुल 1,26,908 यूनिट्स का निर्यात किया जो कि पिछले साल इसी अवधि में निर्यात की गई 1,75,399 यूनिट्स से 28 फीसद कम था। हालांकि, मई, 2020 में निर्यात की गई 87,054 यूनिट्स की तुलना में Bajaj Auto ने 46 फीसद की ग्रोथ दर्ज की है।

जून में कंपनी की टू-व्हीलर की बिक्री 2,55,122 यूनिट्स की हुई जो कि पिछले साल इसी अवधि में बेची गई 3,51,291 यूनिट्स की तुलना में 27 फीसद कम थी। हालांकि मई, 2020 में बेची गई 1,12,798 यूनिट्स की तुलना में 126 फीसद ज्यादा थी। कमर्शियल व्हीकल की बात की जाए तो बजाज ऑटो ने जून में 22,975 यूनिट्स की बिक्री की जो कि पिछले साल जून में बेची गई 53,333 यूनिट्स की तुलना में 57 फीसद कम थी। वहीं मई, 2020 में बेची गई कमर्शियल व्हीकल की 14,330 यूनिट्स की तुलना में 60 फीसद ज्यादा थी।

chat bot
आपका साथी