40000 रुपये से भी सस्ती हैं ये 4 बाइक्स, 104 kmpl तक का देती हैं माइलेज

Bajaj CT 100 Hero HF Deluxe IBS I3S TVS Sport Bajaj CT 110 इन बाइक्स की कीमतें 40000 रुपये से भी कम हैं

By Shridhar MishraEdited By: Publish:Sun, 24 Nov 2019 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2019 03:02 PM (IST)
40000 रुपये से भी सस्ती हैं ये 4 बाइक्स, 104 kmpl तक का देती हैं माइलेज
40000 रुपये से भी सस्ती हैं ये 4 बाइक्स, 104 kmpl तक का देती हैं माइलेज

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपका बजट 40000 रुपये से कम है, तो आप एक बेहतर परफॉर्मेंस वाली स्टाइलिश बाइक खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए चार ऐसी बाइक्स हैं जो आपको काफी पसंद आ सकती हैं। इन बाइक्स में Bajaj CT 100, Hero HF Deluxe IBS I3S से लेकर TVS Sport और Bajaj CT 110 तक शामिल हैं। इन बाइक्स में आपको 100 से 110 सीसी का इंजन मिलता है। आज हम आपको इन बाइक्स की कीमतों के बारे में बताएंगे। इसके साथ यह भी जानेंगे कि इनका परफॉर्मेंस, ट्रांसमिशन और इंजन कैसा है। तो डालते हैं एक नजर इन चार बाइक्स पर,

Bajaj CT 100

इंजन: 102 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, नैचुलर एयर कूल्ड इंजन। परफॉर्मेंस: Bajaj CT 100 ES वेरिएंट 7.7 PS की पावर और 8.24 Nm का टॉर्क। वहीं, Bajaj CT 100 KS Alloy और Bajaj CT 100B वेरिएंट 8.2 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क। ट्रांसमिशन- 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज- 89-90 kmpl कीमत- Bajaj CT 100 B की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 32,000 रुपये। CT 100 KS Alloy वेरिएंट की कीमत 33,293 रुपये। CT 100 KS Spoke की कीमत 32,000 रुपये। CT 100 ES Alloy की कीमत 41,133 रुपये।

Hero HF DELUXE IBS I3S

इंजन: 97.2 सीसी, 4-स्ट्रोक,सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन। परफॉर्मेंस- 8.24 bhp की मैक्सिमम पावर और 8.05Nm का टॉर्क। ट्रांसमिशन- 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज- ARAI के मुताबिक यह 82.9 kmpl का माइलेज देती है। कीमत- HF DELUXE IBS I3S की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 39,900 रुपये, जो 49,900 रुपये तक जाती है।

TVS Sport इंजन- TVS Sport में 100 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन। परफॉर्मेंस- 7.4 bhp की पावर और 7.5Nm का पीक टॉर्क। ट्रांसमिशन- 4-स्पीड गियरबॉक्स। माइलेज- ARAI के मुताबिक यह 95 kmpl का माइलेज देती है।  कीमत- TVS SPORT की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 39,900 रुपये है, जो 49,491 रुपये तक जाती है।

Bajaj CT 110 इंजन- नई Bajaj CT 110 में 115cc का इंजन दिया है। पावर आउटपुट- 8.6 bhp की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क ट्रांसमिशन- 4-स्पीड गियरबॉक्स दावा किया जाता है कि यह बाइक 104 kmpl तक का माइलेज दे सकती है। कीमत- Bajaj CT 110 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 38,995 रुपये है।

chat bot
आपका साथी