Bajaj Avenger Cruise 220 हुई महंगी, खरीदने के लिए चुकाने होंगे इतने ज्यादा दाम

भारतीय बाजार में Bajaj Avenger Cruise 220 की कीमत में इजाफा कर दिया गया है। (फोटो साभार Bajaj)

By Sajan ChauhanEdited By: Publish:Mon, 08 Jun 2020 03:13 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jun 2020 03:13 PM (IST)
Bajaj Avenger Cruise 220 हुई महंगी, खरीदने के लिए चुकाने होंगे इतने ज्यादा दाम
Bajaj Avenger Cruise 220 हुई महंगी, खरीदने के लिए चुकाने होंगे इतने ज्यादा दाम

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Bajaj Auto ने Bajaj Avenger Cruise 220 की कीमत में इजाफा कर दिया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस बाइक की नई कीमत क्या है। साथ ही साथ अगर आप इस बाइक को खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको इसके पावर और स्पेशिफिकेशन से लेकर डाइमेंशन और कीमत आदि की पूरी जानकारी दे रहे हैं।

कीमत: Bajaj Auto ने Avenger Cruise 220 की कीमत में 2,500 रुपये का इजाफा कर दिया है। अब कीमत बढ़कर 1,19,174 रुपये हो गई है। BS6 Bajaj Avenger को अप्रैल 2020 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था तो इसकी कीमत 1,16,674 रुपये तय की गई थी।

इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात की जाए तो Avenger Cruise 220 में 220cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 18.7 bhp की पावर और 17.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस मोटरसाइकिल का इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

डाइमेंशन: डाइमेंशन की बात की जाए तो की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर, लंबाई 2210 mm, चौड़ाई 806 mm, ऊंचाई 1321 mm, सैडल ऊंचाई 737 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 169 mm, व्हीलबेस 1490 mm, कर्ब वेट 163 किलो है। ब्रेकिंग सिस्टम: ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Avenger Cruise 220 के फ्रंट में 280 mm डिस्क ब्रेक के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन: सस्पेंशन की बात की जाए तो Avenger Cruise 220 में डबल एंटी फ्रिक्शन बुश के साथ टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में 5 स्टेप एडजेस्टेबल ट्विन शॉक एब्स्रोबर के सस्पेंशन दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी