बजाज की दो नई बाइक्स जल्द होंगी लॉन्च, इनसे होगा मुकाबला

बजाज ऑटो अब भारत में नई डिस्कवर 110 और डिस्कवर 125 को जल्द लॉन्च करने जा रही है

By Bani KalraEdited By: Publish:Thu, 04 Jan 2018 12:28 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jan 2018 02:54 PM (IST)
बजाज की दो नई बाइक्स जल्द होंगी लॉन्च, इनसे होगा मुकाबला
बजाज की दो नई बाइक्स जल्द होंगी लॉन्च, इनसे होगा मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। इस साल जहां बजाज ऑटो अपनी पल्सर सीरीज को अपग्रेड करने जा रही है तो वही कंपनी अब डिस्कवर सीरीज को भी अपडेट करके पेश करेगी। इस समय बजाज के पास डिस्कवर 125 ही है लेकिन अब कंपनी इस रेंज में नई डिस्कवर 110 को भी उतारने जा रही है। जबकि डिस्कवर 125 में कुछ छोटे-मोटे बदलाव किये जायेंगे।

किनसे होगा मुकाबला
डिस्कवर 110 के आने के बाद इसका मुकाबला भारत में मौजूदा हीरो पैशन, टीवीएस विक्टर और होंडा ड्रीम युगा जैसे बाइक्स के साथ होगा, ये सभी बाइक्स भारत में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। और इनकी सेल भी अच्छी है, ये सभी बाइक्स डेली यूज के लिए अच्छे विकप्ल हैं। हाल ही में बजाज की नई डिस्कवर की फोटो लीक हो चुकी हैं जो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं।

इससे पहले बजाज ऑटो ने डिस्कवर रेन्ज में कई बाइक्स पेश की थी। लेकिन अब काफी समय हो चुका है और इस रेंज में फिलहाल कोई नई बाइक नही है, इसलिए अब नए मॉडल्स पेश किये जायेंगे, सोर्स के मुताबिक नई डिस्कवर 110 को क्रेडल फ्रेम की जगह डायमंड सिंगल डाउनट्यूब फ्रेम पर बनाया गया है।

इंजन
इंजन की बात करें तो नई डिस्कवर 110 में 110cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिल सकता है जो 8.5 bhp पावर और 9 Nm टॉर्क देगा, इसके अलावा बाइक में 4 स्पीड गियर मिलेंगे। हांलाकि कंपनी ने इस बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है। इसके अलावा बात बजाज की डिस्कवर 125 की बात करें तो इसमें नए बॉडी डेकल्स लगाए हैं। इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किये गये है मौजूद इंजन काफी अच्छा परफॉर्म कार रहा है।

क्या होगी कीमत?
कीमत की बात करें तो बजाज की नई डिस्कवर 110 की अनुमानित कीमत 48,000 रुपए के आस-पास हो सकती है, जबकि डिस्कवर 125 की अनुमानित कीमत 55,000 रुपए तक जा सकती है।

इमेज सोर्स : थर्स्टजोन.कॉम

chat bot
आपका साथी