Ather 450X electric scooter: नए अपडेट्स के साथ कल होगा लॉन्च, देखें इसमें क्या कुछ होगा खास

Ather भारतीय बाजार में कल अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने वाला है। वहीं ये स्कूटर कंपनी का तीसरी पीढ़ी वाला स्कूटर होगा। लोगों के बीच में इस स्कूटर को लेकर काफी क्रेज है। कंपनी ने अब तक इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Publish:Mon, 18 Jul 2022 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jul 2022 06:16 PM (IST)
Ather 450X electric scooter: नए अपडेट्स के साथ कल होगा लॉन्च, देखें इसमें क्या कुछ होगा खास
भारतीय बाजार में कल एथर 450X लॉन्च होने वाला है, देखें खासियत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में कल एथर 450X लॉन्च होने वाला है। वहीं लोगों के दिलो में भी इस स्कूटर को लेकर काफी उत्साह भरा हुआ है। ये कंपनी का तीसरी पीढ़ी वाला स्कूटर होगा। चलिए अब आपको बताते है कंपनी इसमें क्या कुछ खास देने वाली है।

450X स्कूटर की किससे होगी टक्कर

कंपनी का ये स्कूटर अब तक का सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है। इसके साथ ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर की तीसरी पीढ़ी होगी जिसमें कंपनी कुछ खास अपडेट लेकर आ रही है। वहीं भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रीक स्कूटर की टक्कर ओला एस1 प्रो और टीवीएस आईक्यूब से होगी। एथर हमेशा टॉप 5 ईवी स्कूटर के बिकने वाले लिस्ट में शामिल रहता है। वहीं लोग इस कंपनी के स्कूटर को काफी पसंद करते है तभी ये इसकी डिमांड भारतीय़ बाजर में अधिक रहती है।

450X बैटरी पैक

नए एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.66kW लिथियम आयन का बैटरी पैक आने की उम्मीद है। इसके साथ ही पावर आउटपुट के बाद करे तो इसमें 6.4kWh के करीब होने की उम्मीद है। कंपनी इस स्कूटर में पांच राइडिंग मोड देगी। रैप, राइड स्पोर्ट, इको और नया स्मार्ट इको मोड इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा।

कितना देगा रेंज

कंपनी इस स्कूटर को पांच राइडिंग मोड में लांच करेगी। इसके साथ ही दूसरे वर्जन में कम बैटरी पावर मिलेंगी और चार सवारी मोड भी इस स्कूटर में दिया जाएगा। वहीं राम मोड में यू स्कूटर सबसे अधिक पावर जनरेट करेगा और इको को यह कम कर देगा इसके साथ ही सपोर्ट मोड में इसका पिक और नॉमिनल पावर आउटपुट 5.8kW और 3.1kW होगा। इसके साथ ही ये स्कूटर बड़ी बैटरी पैक के साथ एक बार चार्ज करने पर 146 किमी की रेंज देगा। वही दूसरी सेटिंग में ये स्कूटर 108km का इलेक्ट्रिक रेंज देगा। मौजूदा मॉडल की बैटरी पैक की बात करे तो इसमें 2.6kW बैटरी पैक दिया गया है।

फीचर्स

स्कूटर के मौजूदा मॉडल की बात करे तो नया जनरेशन एथर 450X 25mm और 11 mm लंबा होगा। वहीं इसमें 9mm के लंबे व्हीलबेस दिया गया है। इसके चौड़ाई में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। अभी के मौजूदा मॉडल में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ ऑनबोर्ड नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज, इंटीग्रेटेड 4 जी एलटीई सिम कनेक्टिविटी, रिवर्स मोड और फुल एलईडी लाइटिंग के साथ आता है। कीमत को लेकर कंपनी कल ही खुलासा करेगी लेकिन इस स्कूटर की बैटरी बड़ी होगी और FAME-II सब्सिडी को दर्शाएगी।

chat bot
आपका साथी