Aston Martin करायेगी आसमान की सैर, पेश की पहली कॉन्सेप्ट फ्लाइंग कार

एस्टन मार्टिन पूरी दुनिया में अपनी स्पोर्ट्स कार्स के लिए जानी जाती है। और अब कंपनी ने अपनी पहली फ्लाइंग कार का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है।

By Bani KalraEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 04:42 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 10:10 AM (IST)
Aston Martin करायेगी आसमान की सैर, पेश की पहली कॉन्सेप्ट फ्लाइंग कार
Aston Martin करायेगी आसमान की सैर, पेश की पहली कॉन्सेप्ट फ्लाइंग कार

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। एस्टन मार्टिन पूरी दुनिया में अपनी स्पोर्ट्स कार्स के लिए जानी जाती है। और अब कंपनी ने अपनी पहली फ्लाइंग कार का कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है। इस मॉडल का नाम Volante Vision Concept है। आपको बता दें कि यह कॉन्सेप्ट एयरक्राफ्ट मॉडल जोकि कंपनी की पहली कॉन्सेप्ट फ्लाइंग कार मॉडल भी है।

एस्टन मार्टिन ने इस कॉन्सेप्ट फ्लाइंग कार को आसमान में लग्जरी पर्सनल ट्रांसपोर्टेशन को ध्यान में रखते हुये तैयार किया है। कंपनी ने इस मॉडल को क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी, क्रैनफील्ड एयरोस्पोस सलूशंस और Rolls-Royce के साथ पार्टनरशिप करके बनाया है। 

Volante Vision Concept मॉडल में सिर्फ 3 ही लोगों के बैठने की जगह होगी व्यवस्था है इसमें रोल्ज रॉयस की हाइब्रिड इलेक्ट्रिक तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा। आपको बता दें Vantage, DBS ,Aston Martin DB11, Superleggera और Aston Martin Valkyrie जैसी कारों को तैयार करने वाले Marek Reichman ही इस Volante Vision Concept को तैयार करेंगे।

एस्टन मार्टिन की यह फ्लाइंग कार भारत में तो फिलहाल नहीं आएगी, क्योकिं हमारे देश में फ्लाइंग कार्स के लिए फिलहाल कोईप्लेटफार्म ही नहीं है। लेकिन निकट भविष्य में इस तरह की कारों के बारे में जरूर सोच सकते हैं। खैर देखना होगा एस्टन मार्टिन की यह फ्लाइंग कार जब रियल मॉडल के रूप में लॉन्च होगी तो इसे कैसा रिस्पांस मिलता है।

chat bot
आपका साथी