BS6 Aprilia स्कूटर्स की कीमतों का हुआ खुलासा, जानें किस मॉडल की क्या है कीमत

Aprilia ने भारतीय बाजार में अपने BS6 मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं। इन मॉडल्स में Aprilia स्कूटर्स के SR 160 SR 125 और Storm 125 शामिल हैं।

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 10 Mar 2020 06:41 PM (IST) Updated:Tue, 10 Mar 2020 06:41 PM (IST)
BS6 Aprilia स्कूटर्स की कीमतों का हुआ खुलासा, जानें किस मॉडल की क्या है कीमत
BS6 Aprilia स्कूटर्स की कीमतों का हुआ खुलासा, जानें किस मॉडल की क्या है कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Aprilia ने भारतीय बाजार में अपने BS6 मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं। इन मॉडल्स में Aprilia स्कूटर्स के SR 160, SR 125 और Storm 125 शामिल हैं। ये सभी मॉडल्स शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। नए मॉडल्स के साथ अब इनकी कीमतों में भी मोटी बढ़त हुई है। यानी अब सभी मॉडल्स की कीमतों में करीब 19,000 रुपये की बढ़त देखने को मिलेगी। BS6 इंजन के अलावा स्कूटर्स का डिजाइन और फीचर्स पुराने मॉडल जैसा ही समान है।

Aprilia SR 160 Race की कीमत अब 1,13,671 रुपये हो गई है, जबकि इसके BS4 वेरिएंट की कीमत 94,305 रुपये थी। इसकी कीमतों में करीब 19,336 रुपये की बढ़त देखी गई है। Aprilia SR 160 Carbon की कीमत 1,07,570 रुपये है, जबकि इसके BS4 वेरिएंट की कीमत 88,129 रुपये रखी गई है। इसकी कीमतों में 19,441 रुपये का की बढ़त देखी गई है। Aprilia SR 160 की कीमत अब 1,04,476 रुपये है, जबकि BS4 मॉडल की कीमत 85,059 रुपये थी। इसकी कीमत में भी 19,417 रुपये की बढ़त देखी गई है। वहीं, Aprilia SR 125 की कीमत 18,490 रुपये बढ़कर 92,181 रुपये और Aprilia Storm 125 की कीमत 18,696 रुपये बढ़कर 86,638 रुपये हो गई है।

160 स्कूटर्स की बात करें तो कंपनी ने इनमें 160 cc सिंगल-सिलेंडर, 3-वाल्व इंजन दिया है जो 7,600 rpm पर 10.7 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 11.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 125 cc स्कूटर्स में 125 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7,250 rpm पर 9.4 bhp की पावर और 6,250 rpm पर 9.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

भारतीय बाजार में Aprilia का अगला मॉडल SXR 160 होगा और इस स्कूटर को कंपनी 2020 की तीसरी तिमाही में लॉन्च करेगी। Aprilia SXR 160 की बुकिंग अगस्त महीने से शुरू होगी। कंपनी ने इसमें समान 160 cc का 3-वाल्व इंजन दिया है जो कि Aprilia SR 160 में मौजूद है। यह इंजन 10.8 bhp की पावर देता है। Aprilia अपने SXR को 125 cc वेरिएंट में भी लॉन्च करेगी और इसमें कंपनी 125 cc का इंजन ऑफर करेगी।

chat bot
आपका साथी