Car Buyer Tips: कम दाम में चाहिए बेहतरीन 7-सीटर कार, ये हैं 5 जबरदस्त ऑप्शन

हम आपके लिए इंडियन मार्केट में मौजूद 5 अफोर्डेबल 7-सीटर एसयूवी की लिस्ट लेकर आए हैं। महिंद्रा बोलेरो नियो 9.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की बेस कीमत के साथ भारत में सबसे किफायती सात-सीटर एसयूवी बनी हुई है। महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह बोलेरो नियो की तरह ही 7-सीट लेआउट भी प्रदान करती है। आइए सभी 7-सीटर एसयूवी के बारे में जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Publish:Wed, 24 Apr 2024 06:00 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2024 06:00 PM (IST)
Car Buyer Tips: कम दाम में चाहिए बेहतरीन 7-सीटर कार, ये हैं 5 जबरदस्त ऑप्शन
आइए, कम दाम में आने वाली 5 बेहतरीन 7-सीटर एसयूवी के बारे में जान लेते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश में लगातार SUVs की मांग बढ़ रही है और कारमेकर्स भी इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। अपने इस लेख में हम आपके लिए इंडियन मार्केट में मौजूद 5 अफोर्डेबल 7-सीटर एसयूवी की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

Mahindra Bolero Neo

महिंद्रा बोलेरो नियो 9.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की बेस कीमत के साथ भारत में सबसे किफायती सात-सीटर एसयूवी बनी हुई है। कंपनी इसे 1.5 लीटर 3 सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ बेचती है।

Mahindra Bolero

महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह बोलेरो नियो की तरह ही 7-सीट लेआउट भी प्रदान करती है। इसे भी 1.5 लीटर 3 सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ पेश किया जाता है।

यह भी पढ़ें- Suzuki Access EV साल के अंत तक हो सकती है लॉन्च, नई डिटेल्स आईं सामने

Citroen C3 Aircross

Citroen C3 Aircross भारत में नवीनतम 7-सीटर SUV है, जिसके थ्री-रो वर्जन की कीमत 11.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसे 1.2 लीटर 3 सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है। 

Mahindra Scorpio Classic

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 13.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह एकमात्र 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। महिंद्रा की ये एसयूवी ग्रामीण और शहरी इलाकों में काफी पॉपुलर है। 

Mahindra Scorpio-N

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की कीमत 13.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसमें सात सीटों वाला लेआउट मिलता है। यह एसयूवी वैकल्पिक 4WD के साथ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- 2024 Tesla Model 3 Performance से उठा पर्दा, 260 KMPH की टॉप स्पीड के साथ देगी जबरदस्त रेंज

chat bot
आपका साथी