Google Maps में Amitabh Bachchan दे सकते हैं अपनी आवाज

गूगल ने भारत में गूगल मैप्स के लिए अपनी आवाज देने के लिए प्रतिष्ठित भारतीय अभिनेता Amitabh Bachchan से संपर्क किया है।

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 09 Jun 2020 01:51 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jun 2020 01:51 PM (IST)
Google Maps में Amitabh Bachchan दे सकते हैं अपनी आवाज
Google Maps में Amitabh Bachchan दे सकते हैं अपनी आवाज

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Amitabh Bachchan की बैरिटोन कई दशकों से अभी तक विज्ञापनों, सामाजिक अभियानों जैसे कार्यक्रम में वॉयस ओवर्स के जरिए अपनी आवाज देते हुआ आ रहे हैं और अब यही आवाज आपको अपने गंतव्य तक छोड़ने में जल्द मदद कर सकती है। हाल ही में आई एक मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार टेक दिग्गज गूगल ने भारत में गूगल मैप्स के लिए अपनी आवाज देने के लिए प्रतिष्ठित भारतीय अभिनेता से संपर्क किया है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दोनों वर्तमान में एक ही के लिए बातचीत कर रहे हैं और अभिनेता को इसपर जल्द कॉन्ट्रैक्ट साइन करना बाकी है।

Google Maps स्मार्टफोन पर उपयोग किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा नेविगेशन अनुप्रयोगों में से एक है और यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाने वाला एक वरदान रहा है। मिस्टर बच्चन की आवाज का इस्तेमाल टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के दौरान दिर्देशों की घोषणा के लिए किया जाएगा। उनकी दक्षता को देखते हुए यह संभावना है कि अभिनेता ऐप के लिए कई भाषाओं में नेविगेशन निर्देशों को रिकॉर्ड करेंगे।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि यदि अभिनेता अमिताभ बच्चन को प्रस्ताव स्वीकार करना है, तो वह कोरोनावायरस महामारी के कारण अपने घर की सुरक्षा से नेविगेशन निर्देशों को रिकॉर्ड करेंगे और इसे गूगल को भेजेंगे। यह बात सामने नहीं आई है कि टेक दिग्गज गूगल मैप्स के लिए नई आवाज कब लेकर आएंगे। यह भी देखने की जरूरत है कि क्या गूगल मैप्स भविष्य में श्रीमान बच्चन की वर्तमान आवाज के बीच स्विच करने का विकल्प प्रदान करेगा। मौजूदा समय में भारत में ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुए न्यूयॉर्क स्थित मनोरंजन कैरेन जैकबसेन की गूगल नेविगेशन एप का इस्तेमाल करते हुए आवाज सुनते हैं।

टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और स्मार्टफोन अधिक से अधिक लोकप्रिय हो गए हैं, इन-कार नेविगेशन का उपयोग दस गुना बढ़ गया है और ऐसे में लोगों को अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए अमिताभ बच्चन की आवाज काफी परिचित लगेगी।

chat bot
आपका साथी