338 करोड़ रुपये में नीलाम हुई 56 साल पुरानी फरारी, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

नया रिकॉर्ड (फरारी 250 GTO ,3413GT) पिछले 18 वर्षों से माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व मुख्य सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट डॉ, ग्रेग व्हिटन द्वारा स्वामित्व में है

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Mon, 27 Aug 2018 05:51 PM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2018 07:25 AM (IST)
338 करोड़ रुपये में नीलाम हुई 56 साल पुरानी फरारी, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
338 करोड़ रुपये में नीलाम हुई 56 साल पुरानी फरारी, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। फरारी की एक क्लासिक कार ने नीलामी में नया रिकॉर्ड हासिल किया है। जी हां, शनिवार को 1962 फरारी 250 GTO कैलिफोर्निया के मोंटेरी में RM-Sotheby नीलामी में 48,405,000 डॉलर (करीब 338 करोड़ रुपये) में नीलाम हुई है। इस नीलामी ने सबसे महंगी नीलाम हुई कार का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले वर्ष 2014 के दौरान 38.115 डॉलर में यही 56 साल पुरानी कार कार नीलाम हुई थी।

नया रिकॉर्ड (फरारी 250 GTO #3413GT) पिछले 18 वर्षों से माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व मुख्य सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट डॉ, ग्रेग व्हिटन द्वारा स्वामित्व में है। व्हिटन ने माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सूट के एप्लिकेशन्स (माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सल और पावरपाइंट) का निर्माम किया था। मोटर वाहन नीलामी के रिकॉर्ड मोंटेरी कार वीक के दौरान पिछले 72 घंटों में गिरावट आई है, 1935 की ड्यूसेनबर्ग SSJ की नीलामी 22 मिलियन डॉलर पर लगी हुई है।

ड्यूसेनबर्ग SSJ सिर्फ दो में से एक कार है, यह कार के फेमस एक्टर गैरी कूपर के स्वामित्व में है, और यह दुनिया की सबसे तेज प्री-WW2 रोड कार है। 22 मिलियन डॉलर के लिए बेचने में ड्यूसेनबर्ग SSJ सबसे मूल्यवान अमेरिकी कार बन गई है और अब तक की सबसे मूल्यवान करा प्री-WW2 बेची गई है।

इस हफ्ते से पहले नीलामी में केवल 8 कारें ऐसी थी जो 20 मिलियन डॉलर से ज्यादा बिकी हैं, लेकिन पिछले दो दिनों में तीन कारें ऐसी थी जो एलाइट क्लब में शामिल हुई हैं। इसमें तीसरी कार 1963 एस्टन मार्टिन DP215 GT कॉम्पिटीशन प्रोटोटाइप है जो 21.255 मिलियन डॉलर में नीलाम हुई है।

यह भी पढ़ें: स्क्रैम्बलर 1100 के बाद FY19 में डुकाटी लॉन्च करेगी एक और बाइक, जानें कंपनी की योजनाएं 

chat bot
आपका साथी