31 जनवरी लॉन्च होगी फोर्ड फीगो क्रॉस, जानिए कीमत और फीचर्स

फीगो हैचबैक के क्रॉसओवर वर्जन का मुकाबला हुंडई आई20 एक्टिव, फॉक्सवेगन क्रॉस पोलो और फिएट अवेंच्यूरा से होगा।

By Bani KalraEdited By: Publish:Tue, 30 Jan 2018 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 31 Jan 2018 10:20 AM (IST)
31 जनवरी लॉन्च होगी फोर्ड फीगो क्रॉस, जानिए कीमत और फीचर्स
31 जनवरी लॉन्च होगी फोर्ड फीगो क्रॉस, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारत में 31 जनवरी को दुनिया के सामने फोर्ड अपनी फीगो हैचबैक के क्रॉसओवर वर्जन फीगो क्रॉस को पेश करने जा रही है। फोर्ड कारों की रेंज में इसे ईकोस्पोर्ट के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसकी शुरूआती कीमत 5.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के आसपास हो सकती है।

इनसे होगा मुकाबला: फीगो हैचबैक के क्रॉसओवर वर्जन का मुकाबला हुंडई आई20 एक्टिव, फॉक्सवेगन क्रॉस पोलो और फिएट अवेंच्यूरा से होगा। ऐसे में देखने वाली बात यह है कि इस कार को अपने सेगमेंट में कितनी कामयाबी मिलती है।

ये मिलेंगे फीचर्स: फीगो क्रॉस में ईकोस्पोर्ट वाला सिंक3 इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसका डिजायन रेग्यूलर मॉडल से थोड़ा ज्यादा दमदार होगा। इसमें साइड क्लेडिंग, फॉक्स स्किड प्लेटें, ब्लैक मेश ग्रिल और नए बंपर जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा गाड़ी में रूफ रेल्स और 15 इंच के व्हील भी दिए गए हैं।

इसके इंजन को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिल सकता है। इसका 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 3-सिलेंडर ड्रैगन सीरीज का होगा जोकि 90Ps की पावर देगा। जबकि डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का टीडीसीआई इंजन मिलेगा, जो 100Ps की पावर देगा। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

chat bot
आपका साथी