मारुति डिजायर की बुकिंग 11 हजार रुपए में शुरू, 16 मई को होगी लॉन्च

मारुति ने अपनी थर्ड जनरेशन डिजायर की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इसकी बुकिंग मारुति के आउटलेंट्स पर जाकर 11,000 रुपए में करा सकते हैं

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 02:35 PM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 02:36 PM (IST)
मारुति डिजायर की बुकिंग 11 हजार रुपए में शुरू, 16 मई को होगी लॉन्च
मारुति डिजायर की बुकिंग 11 हजार रुपए में शुरू, 16 मई को होगी लॉन्च

नई दिल्ली (जेएनएन)। मारुति ने अपनी थर्ड जनरेशन डिजायर की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इसकी बुकिंग मारुति के आउटलेंट्स पर जाकर 11,000 रुपए में करा सकते हैं। नई डिजायर को कंपनी ने हालही में पेश किया था। अब कंपनी इसे 16 मई 2017 को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इसे सुजुकी के 5वीं जनरेशन हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाएगी और मौजूदा स्विफ्ट डिजायर के मुकाबले 105kg हल्की होगी।

मौजूदा मॉडल के मुकाबले 50000 रुपए तक होगी महंगी
कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3,995mm, चौड़ाई 1,735mm, ऊंचाई 1,515mm और ग्राउंड क्लियरेंस 163mm है। कंपनी नई डिजायर को पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के साथ चार वर्जन में उतार सकती है। मौजूदा स्विफ्ट डिजायर की कीमत 5.35 लाख रुपए से लेकर 8.57 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है। नई डिजायर मौजूदा मॉडल के मुकाबले 50 हजार रुपए तक महंगी हो सकती है।

फीचर्स:
फीचर्स के तौर पर कंपनी 2017 मारुति डिजायर में डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ ऑटोमैटिक LED हेडलैंप, 15 इंच एलॉय व्हील्स, LED टेललैंप्स, टू-टोन बैच/ब्लैक इंटीरियर स्कीम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 7-इंच स्मार्ट प्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर HVAC वेंट्स लगाए हैं।

पावर स्पेसिफिकेशन:
2017 मारुति डिजायर में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। पेट्रोल इंजन 84.3PS की पावर और 115Nm का टॉर्क देगा। वहीं, डीजल इंजन 75PS की पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटेड ट्रांसमिशन से लैस होगा। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन डिजायर के टॉप एंड मॉडल ZXI+ और ZDI+ में दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: सुजुकी के सभी मॉडल्स 2025 तक रॉयल्टी रुपए में दिए जाने की उम्मीद: मारुति

chat bot
आपका साथी