Move to Jagran APP

सुजुकी के सभी मॉडल्स 2025 तक रॉयल्टी रुपए में दिए जाने की उम्मीद: मारुति

मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) अपनी जापान की मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्प को 2025 तक रायल्टी रुपए में दे सकती है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 28 Apr 2017 01:13 PM (IST)Updated: Fri, 28 Apr 2017 01:22 PM (IST)
सुजुकी के सभी मॉडल्स 2025 तक रॉयल्टी रुपए में दिए जाने की उम्मीद: मारुति

नई दिल्ली (पीटीआई)। मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) अपनी जापान की मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्प को 2025 तक रायल्टी रुपए में दे सकती है। इससे सालाना व्यय कम होगा। MSI, जो कि इस वक्त 15 मॉडल्स बेचती है। वह इस वक्त सुजुकी मोटर (SMC) की कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा को छोड़कर अन्य के लिए रॉयल्टी का भुगतान येन में करती है।

कंपनी ने क्या कहा?
मारुति सुजुकी इंडिश के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा, अगर आप 7 से 8 साल की अवधि लेते हैं, हमारे सभी मॉडल में बदलाव आएंगे। वर्ष 2025 तक मुझे उम्मीद है कि मारुति के सभी मॉडल की रॉयल्टी रुपए में होगी। मारुति ने 2015 में का था कि वह मूल कंपनी सुजुकी को सभी नए मॉडल के लिए रुपए में रॉयल्टी देगी जिसकी शुरूआत विटारा ब्रेजा से होगी। इसे पिछले साल पेश किया गया। इस कदम का मकसद कंपनी को विदेशी विनिमय में उतार-चढ़ाव से बचाना है और इस तरह से औसत रॉयल्टी दर शुद्ध बिक्री की 5 प्रतिशत आ जाएगी जो फिलहाल येन में भुगतान के कारण 5.6 से 6 प्रतिशत है।

वित्त वर्ष 2016-17 में 3,848 करोड़ रुपए का भुगतान
प्रीमियम मॉडल कारों की अच्छी बिक्री के फलस्वरूप देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया (MSI) ने वित्त वर्ष 2016-17 में कुल बिक्री के 5.8 फीसद पर कंपनी ने 3,848 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। वहीं, बीते वित्त वर्ष यह आंकड़ा 5.7 फीसद के साथ 3,244 करोड़ रुपए का रहा है।

मानेसार प्लांट में शुरू किया R&D सेंटर
भार्गव के मुताबिक वित्त वर्ष में 1.5 मिलियन यूनिट्स की बिक्री में विटारा ब्रेजा की 70,000 यूनिट्स रही हैं, जिसकी वजह से रॉयल्टी आय पर कम प्रभाव पड़ा है। उन्होंने पहले कहा था कि कुछ मॉडलों के लिए रॉयल्टी दरें मारुति के डेवलपमेंट के तौर पर अलग-अलग होती हैं। उदाहरण के लिए, विटारा ब्रेज़ो की दर लगभग 4 फीसद होने का अनुमान है। MSI ने मानेसार प्लांट में अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर को शुरू किया है। यह सुजुकी के सहयोग से किए गए उत्पाद विकास में एक बड़ी भूमिका निभाएगा। 

यह भी पढ़ें: एक्टिवा ने बनाया नया रिकॉर्ड, अब तक बेचें 1.5 करोड़ स्कूटर्स


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.