mXmoto M16 Review: 2 लाख कीमत और सिंगल चार्ज पर 150 से 200 के बीच रेंज, जानिए कितनी खास है ये ई-बाइक

mXmoto M16 को एक क्रूजर बाइक की शेप दी गई है। इसे स्टेप्ड सिंगल पीस सीट और पिलियन के लिए बैकरेस्ट दिया गया है। कंपनी ने इसकी बैटरी को लेकर कोई जानकारी नहीं साझा की है। आप इसे केवल 1.6 यूनिट की खपत के साथ तीन घंटे से कम समय में 0 से 90 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Publish:Mon, 18 Mar 2024 07:30 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2024 07:30 PM (IST)
mXmoto M16 Review: 2 लाख कीमत और सिंगल चार्ज पर 150 से 200 के बीच रेंज, जानिए कितनी खास है ये ई-बाइक
आइए mXmoto M16 के बारे में जान लेते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। mXmoto ने कुछ दिनों पहले mXmoto M16 इलेक्ट्रिक बाइक को 1.98 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था। कंपनी की ये ई-बाइक एक बार चार्ज करने पर 160 किलोमीटर से 200 किलोमीटर की क्लेम्ड रेंज के साथ आती है। इस E-Bike को हम पिछले 2 हफ्तों से चला रहे हैं। आइए, जान लेते हैं कि लगभग 2 लाख रुपये खर्च करने के बाद आपको क्या कुछ मिलने वाला है।

यह भी पढे़ं- इस कार को खरीदो और Rolls-Royce Wraith फ्री में ले जाओ! क्रेजी डील दे रही है ये डीलरशिप

डिजाइन

mXmoto M16 को एक क्रूजर बाइक की शेप दी गई है। इसे स्टेप्ड सिंगल पीस सीट और पिलियन के लिए बैकरेस्ट दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इसे मेटल बॉडी के साथ डिजाइन किया गया है। साथ ही इसे क्रूजर मोटरसाइकिलों के स्प्लिट फ्रेम चेसिस से इंस्पायर्ड चेसिस पर बनाया गया है।

फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक बाइक को डायनमिक एलईडी हेडलाइट, बेहतर ब्रेकिंग परफॉरमेंस के लिए ट्रिपल-डिस्क ब्रेक सिस्टम, एलईडी टर्न इंडिकेटर, स्मार्ट ऐप, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, एंटी-स्किड असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, ऑन-बोर्ड नेविगेशन के साथ कॉलिंग और ब्लूटूथ साउंड सिस्टम मिलता है।

बैटरी, चार्जिंग और रेंज

कंपनी ने इसकी बैटरी को लेकर कोई जानकारी नहीं साझा की है। आप इसे केवल 1.6 यूनिट बिजली की खपत के साथ तीन घंटे से कम समय में 0 से 90 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं। ई-बाइक की बैटरी पर 8 साल या 80,000 किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है। वहीं, मोटर और कंट्रोलर पर तीन साल की वारंटी ऑफर की गई है।

परफॉरमेंस

प्रदर्शन की बात करें, तो ये इलेक्ट्रिक बाइक होने के हिसाब से लगभग-लगभग ठीक है। स्पोर्ट मोड पर आप इसे 85 KMPH तक दौड़ा सकते हैं। पावरट्रेन की बात करें, तो ये 140 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा, ओवरआल हैंडलिंग काफी हद तक सही है। जब आप इसे पहली बार देखेंगे, तो ये भारी (Bulky) नजर आएगी, लेकिन एक बार राइड करने के बाद आप यूज्ड-टू हो जाएंगे।

हमारा फैसला

mXmoto M16 कई मायनों में बेहतर है। कंपनी को अभी इसकी टेक्नोलॉजी और कस्टमर सपोर्ट पर काम करने की जरूरत है। नॉर्मल राइड करने पर आप इससे 150 KM से ज्यादा रेंज निकाल सकते हैं, लेकिन ये स्पोर्ट मोड में 100-120 KM तक ही चल पाती है।

अगर आप 1.98 लाख रुपये की एक इलेक्ट्रिक बाइक खरीदकर 80-100 किमी तक की डेली राइड करना चाहते हैं, तो mXmoto M16 आपके लिए बेहतर ऑप्शन को सकती है।

यह भी पढ़ें- Maruti Suzuki का Hybrid Tech पर मास्टरस्ट्रोक, जल्द लॉन्च होगी 35 KMPL माइलेज वाली कार

chat bot
आपका साथी