पुलिस की नजर में सबसे पहले आती हैं ऐसी बाइक्स, चालान से बचना है तो भूलकर भी न करें ये गलती

आज हम आपको इसकी वजह बताने जा रहे हैं साथ ही उन बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका चालान सबसे पहले किया जाता है और ट्रैफिक पुलिस इन्हें देखते ही चेकिंग के लिए रोक लेती है

By Atul YadavEdited By: Publish:Thu, 04 Aug 2022 05:01 PM (IST) Updated:Thu, 04 Aug 2022 05:01 PM (IST)
पुलिस की नजर में सबसे पहले आती हैं ऐसी बाइक्स, चालान से बचना है तो भूलकर भी न करें ये गलती
सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य है

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बाइक चलाते समय चालान से बचना है तो कुछ अहम बातों का ध्यान हमेशा रखें। आपने कई बार देखा होगा कि रोड पर कई गाड़ियां चल रही होती हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस आपको ही रोकता है। क्या आपने सोचा है इसकी पीछे क्या वजह हो सकती है? हालांकि, ऐसी कई वजह होती है, लेकिन इस खबर में आपको कुछ महत्वपूर्ण वजहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें ट्रैफिक पुलिस देखते ही चेकिंग के लिए रोक लेती है।

नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़

गाड़ी को और भी प्रीमियम दिखाने के चक्कर कई लोग फैंसी नंबर प्लेट लगा देते हैं। ट्रैफिक पुलिस ऐसे मोटरसाइकिलों को सबसे पहले रोकती है और चालान काट देती है। इसलिए अगर आपके पास भी बाइक है तो उसको नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ न करें।

सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य है। दरअसल, वाहनों के नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं अब आम हो गई हैं। चोर वाहन चोरी के बाद नंबर प्लेट को बदल देते हैं। इसके बाद आसानी से वाहन को लेकर घूमते थे। इसके चलते वाहन चोरों की धरपकड़ में मुश्किल होती है। इसलिए कुछ साल पहले सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का नियम शुरू हुआ था।

मॉडिफाई बाइक्स

कई बार ऐसा भी होता है कि मोटरसाइकिल मालिक लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कंपनी फिटिड साइलेंसर को हटवाकर मोडिफाइड साइलेंसर लगवा लेते हैं। इससे कानफोडू आवाज ध्वनि प्रदूषण को बढ़ावा देती है। इस तरह की मोटरसाइकिल को देखते ही यातायात पुलिस चालान काट देती है।

chat bot
आपका साथी