ये हैं 5 बेस्ट मानसून कार केयर टिप्स, जानिये

हम आपको कुछ ऐसे जरूरी टिप्स बता रहे हैं जिनको ध्यान में रखकर आप अपनी गाड़ी को बारिश के मौसम में फिट रख सकते हैं।

By Bani KalraEdited By: Publish:Tue, 26 Jun 2018 01:07 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jun 2018 07:22 AM (IST)
ये हैं 5 बेस्ट मानसून कार केयर टिप्स, जानिये
ये हैं 5 बेस्ट मानसून कार केयर टिप्स, जानिये

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारत में मानसून शुरू हो चुका है, ऐसे में गर्मी से तो राहत मिलेगी लेकिन बरसात के इस मौसम में गाड़ी का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता, अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो गाड़ी में काफी दिक्कतें शुरू हो सकती है, इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे जरूरी टिप्स बता रहे हैं जिनको ध्यान में रखकर आप अपनी गाड़ी को बारिश के मौसम में फिट रख सकते हैं।

टायर्स और ब्रेक्स की कंडीशन हो बेहतर

टायर्स की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए। खासतौर पर बारिश में... क्योंकि सड़कों पर पानी होने की वजह से फिसलन आ जाती है ऐसे में अगर टायर्स खराब होंगे तो असरदार ब्रेक नहीं लगेंगे। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि अगर गाड़ी के टायर्स खराब हो गये हैं तो चेंज करवा लें।

वाइपर ब्लेड और वाश पाइप सिस्टम को चेक करें

कार के वाइपर ब्लेड और वाश पाइप सिस्टम को चेक कर लें अगर जरूरत पड़े तो इन्हें बदलवा दें। वाइपर का ब्लेड खराब हो जाने पर यह ठीक से काम नहीं करते और न ही विंडस्क्रीन पर बारिश के पानी को हटा नहीं पाते जिसकी वजह से ड्राइविंग विजिबिल्टी पर असर पड़ता है। साथ ही फ्रंट मिरर पर भी स्क्रैच आने का खतरा होता है।

गाड़ी की चेसिस पर ओए को चेक करा लें

बारिश के मौसम में अक्सर गाड़ी की चेसिस के अंदर पानी जमा हो जाता है जिससे गाड़ी को बहुत नुकसान पहुंच सकता है इसलिए सर्विस सेंटर जाकर चेसिस में भरे पानी को निकाल दे और उस जगह को भी चेक करा लें।

हेडलाइट और टेल लाइट हों फिट

अक्सर देखने में आता है कि गाड़ियों की टेललाइट और हेडलाइट ठीक से काम नहीं करती और कई बार यह एक्सीडेंट का भी कारण बनता है। बारिश के दिनों में रात के समय लाइट की बहुत जरूरत रहती है।

गाड़ी को ढकने से बचें

अक्सर देखने में आता है कि बारिश में भी लोग अपनी कार को कवर करके रखते और जब बारिश रुका जाती है तब भी कवर को हटाते नहीं हैं। ऐसे में गाड़ी में रस्ट लगने का खतरा होता है।इसलिए जब बारिश हो रही हो तब भी गाड़ी को कवर न करें। अगर आपकी गाड़ी बारिश में भीग चुकी है तो आप बाद में उसकी सफाई करना बेहद जरूरी हो जाता है क्योकिं बारिश की वजह से गाड़ी कई हिस्सों में पानी चला जाता है जिसे अगर निकाला नहीं गया तो गाड़ी को काफी नुकसान पहुंच सकता है साथ ही जंग भी लगने का खतरा बना रहता है, ऐसे में आप डीज़ल और जले हुए मोबिल ऑयल को मिलाकर गाड़ी की बॉडी के निचले हिस्से, इंजन के आसपास और लीफ स्प्रिंग पर लगा सकते हैं। ये गाड़ी को रस्ट से बचाता है। लेकिन ध्यान रहे इस मिक्सचर का इस्तेमाल डिस्क ब्रेक, कैलिपर्स, व्हील ड्रम और रबर पार्ट पर इसका इस्तेमाल ना करें।

chat bot
आपका साथी