बदलते मौसम के बीच कहीं खराब न हो जाए आपकी कार, गर्मियों में ऐसे रखें अपनी गाड़ी का खयाल

इंजन ऑयल गर्मियों में तेजी से जलता है और फिर गाढ़ा हो जाता है जिसकी वजह से इंजन पर दबाव पड़ने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अच्छे ब्रांड का इंजन ऑयल अपनी कार में जरूर इस्तेमाल करें। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Publish:Sat, 25 Feb 2023 12:50 PM (IST) Updated:Sat, 25 Feb 2023 12:50 PM (IST)
बदलते मौसम के बीच कहीं खराब न हो जाए आपकी कार, गर्मियों में ऐसे रखें अपनी गाड़ी का खयाल
गर्मियों में ऐसे रखें अपनी गाड़ी का खयाल

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस समय देश में मौसम तेजी से बदल रहा है। दोपहर के समय ठीक ठाक घूप पड़ने लगी है। बदलते मौसम के साथ अपनी गाड़ी की सर्विसिंग करवाना बेहद जरूरी है। इसलिए, इस खबर के माध्यम से आको कुछ उन महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे गर्मी शुरू होने से पहले फॉलो करना चाहिए। इससे आपकी गाड़ी मेंटेन रहेगी।

एयर कंडीशनर

गर्मियों के मौसम में कार के एयर कंडीशनर की जरूरत सभी को पड़ती है। ऐसे में आप अगर तेज गर्मियां शुरू होने से पहले ही इसकी सर्विसिंग करवा लें तो पूरा सीजन मजे से अपनी कार चला सकते हैं। एयर कंडीशनर के एयर कम्प्रेसर के साथ ही कूलेंट की जांच बेहद जरूरी है क्योंकि ये अगर खराब हो जाता है तो एयर कंडीशनर काम नहीं करेगा।

गाड़ी के ब्रेक्स

अगर आपकी कार के ब्रेक्स ठीक तरह से काम नहीं कर रहे हैं तो इन्हें या तो ठीक करवा लें या फिर जरूरत महसूस होने पर इन्हें चेंज ही करवा दें क्योंकि इनमें गर्मियों के मौसम में दिक्कत आ सकती है। इस दिक्कत से बचने का सही तरीका यही है कि आप तुरंत ही इसकी सर्विसिंग करवा लें।

इंजन ऑयल

इंजन ऑयल गर्मियों में तेजी से जलता है और फिर गाढ़ा हो जाता है, जिसकी वजह से इंजन पर दबाव पड़ने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अच्छे ब्रांड का इंजन ऑयल अपनी कार में जरूर इस्तेमाल करें, जिससे पूरे सीजन मजे से कार चलाई जा सके साथ ही इंजन अच्छा माइलेज भी दे।

एयर फिल्टर

गाड़ी सर्विसिंग करवाते समय एयर फिल्टर बदलवा सकते हैं। पुराने एयर फिल्टर की वजह से गाड़ी का माइलेज कम हो जाता है। गर्मियों में एयर फिल्टर की लाइफ थोड़ी कम हो जाती है। ऐसे में आप गर्मी शुरू होने के पहले गाड़ी का एयर फिल्टर साफ करवा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी