दिसंबर महीने में इन लग्जरी कारों पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट

त्योहारी सीजन के बाद अब दिसंबर महीने में कई कार निर्माता कंपनियां अपने मॉडल्स पर भारी छूट और आकर्षक ऑफर्स दे रही हैं

By Ankit DubeyEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 12:45 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 10:10 AM (IST)
दिसंबर महीने में इन लग्जरी कारों पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट
दिसंबर महीने में इन लग्जरी कारों पर मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। वर्ष 2018 खत्म होने जा रहा है और ऐसे में कार निर्माता कंपनियां इस साल के कैलेंडर को एक अच्छे नोट पर खत्म करना चाहती हैं। त्योहारी सीजन के बाद अब दिसंबर महीने में कई कार निर्माता कंपनियां अपने मॉडल्स पर भारी छूट और आकर्षक ऑफर्स दे रही हैं। वहीं, कुछ कंपनियां जनवरी 2019 से अपनी कारों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। आज हम आपको अपनी इस खबर में उन लग्जरी कंपनियों की कारों के बताने जा रहे हैं जो अपने मॉडल्स की कीमतों में दिसंबर महीने में भारी डिस्काउंट दे रही है।

ऑडी

ऑडी इंडिया, खासकर Q3, A3, A4 और Q5 पर भारी छूट दे रही है। इसके अलावा ऑडी A3 प्रीमियम प्लस डीजल पर करीब 7 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी कीमत 34.91 लाख रुपये है, जिसे आप 27.99 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।

A4 प्रीमियम प्लस डीजल वेरिएंट में करीब 8 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, Q3 पर भी करीब 6 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। Q5 को आप 5 लाख रुपये तक की छूट पर खरीद सकते हैं। बता दें यह डिस्काउंट सिर्फ दिसंबर 2018 के अंत तक ही दिया जा रहा है।

BMW

बीएमडब्ल्यू अगले साल अपने कई मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी में है और यह भारत में SUV रेंज में काफी विस्तार कर रही है। तो आइए जानते हैं दिसंबर 2018 में कंपनी किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट दे रही है।

BMW 3 सीरीज - इस कार पर 5 लाख रुपये का एक्सचेंज बॉनस दिया जा रहा है। इसके अलावा इसपर 25,333 रुपये की EMI और 3 साल की सर्विस और मैन्टेनेंस पैकेज भी दिया जा रहा है। वहीं कंपनी 4 साल बाद 17.91 लाख रुपये का एश्योर्ड बायबैक ऑप्शन भी दे रही है।

BMW 5 सीरीज - इसके पेट्रोल वेरिएंट पर आप 8 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट पर आप 8.5 लाख रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके साथ ही इसपर 3 साल की सर्विस और मैन्टेनेंस पैकेज और 4 साल बाद 26.01 लाख रुपये का एश्योर्ड बायबैक भी दिया जा रहा है।

BMW X1 - इस मॉडल पर 3 साल की सर्विस और मैन्टेनेंस पैकेज और 4 साल बाद 14.49 लाख रुपये का एश्योर्ड बायबैक भी दिया जा रहा है।

BMW X5 - BMW X5 पर भारी छूट दी जा रही है क्योंकि इसका नया जनरेशन वर्जन अगले साल लॉन्च होने जा रहा है। X5 पर 10 लाख रुपये का एक्सचेंज बॉनस, 73,333 रुपये की EMI, 3 साल की सर्विस और मैन्टेनेंस पैकेज और 4 साल बाद 35.05 लाख रुपये का एश्योर्ड बायबैक भी दिया जा रहा है।

BMW X3 - इस मॉडल पर 3 साल की सर्विस और मैन्टेनेंस पैकेज और 4 साल बाद 25.73 लाख रुपये का एश्योर्ड बायबैक भी दिया जा रहा है।

मर्सिडीज-बेंज

मर्सिडीज-बेंज CLA - मर्सिडीज के इस मॉडल को 39,999 की EMI और 3 साल की मैन्टेनेंस के साथ एश्योर्ड बायबैक पर घर ले जा सकते हैं।

मर्सिडीज-बेंज GLC - नई जनरेशन GLC को जल्द लॉन्च किया जाना है। इससे पहले कंपनी इसके मौजूदा वर्जन पर 44,444 रुपये की EMI, 4 साल का व्यापक बीमा, 4 साल की वारंटी और 4 साल की मैन्टेनेंस दी जा रही है।

मर्सिडीज-बेंज GLA - इस मॉडल पर 39,999 रुपये की EMI और 3 साल की मैन्टेनेंस के साथ एश्योर्ड बायबैक दिया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी