GST से पहले डैटसन ने इस गाड़ी पर दे दिए कई बड़े ऑफर्स

इस सेगमेंट में डेटसन की रेडी-गो काफी पॉपुलर कार साबित हो रही है। लेकिन ग्राहकों की जरूरत और मार्किट में तकड़े काम्पटिशन को देखते हुए कंपनी ने इस कार पर कुछ खास ऑफर्स दिए हैं.

By Bani KalraEdited By: Publish:Sat, 10 Jun 2017 01:33 AM (IST) Updated:Sat, 10 Jun 2017 03:05 PM (IST)
GST से पहले डैटसन ने इस गाड़ी पर दे दिए कई बड़े ऑफर्स
GST से पहले डैटसन ने इस गाड़ी पर दे दिए कई बड़े ऑफर्स

नई दिल्ली(जेएनएन)। देश में एंट्री लेवल कार सेगमेंट में कई सारे ऑप्शन आपको मिल जायेंगे मिडिल क्लास फैमिली को ध्यान में रखते हुए कार कंपनियां हर कीमत में कार पेश कर रही हैं जिनमें सबसे ज्यादा धूम मची है एंट्री लेवल कारों की। एंट्री हैचबैक सेगमेंट में कम बजट में एक ऐसी कार आपको मिलती है जिसमें लुक्स और माइलेज तो मिलती ही है वहीं सर्विस भी बहुत ज्यादा महंगी नहीं पड़ती। वैसे तो इस सेगमेंट में कई ऑप्शन देखने को मिलते हैं, लेकिन इस सेगमेंट में डेटसन की रेडी-गो काफी पॉपुलर कार साबित हो रही है। लेकिन ग्राहकों की जरूरत और मार्किट में तकड़े काम्पटिशन को देखते हुए कंपनी ने इस कार पर कुछ खास ऑफर्स दिए हैं...

क्या हैं ऑफर्स? 
GST से पहले रेडीगो की खरीद पर फ्री इंश्योरेंस दिया जा रहा है। इसके अलावा 8.99 फीसद की ब्याज दर की सुविधा दी जा रही है। इतना ही नहीं अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो आपको इस कार पर पूरे 6 हजार रुपये का लाभ मिलेगा। रेडी गो की कीमत 2.41 लाख रुपये से शुरू होती है।


जानें डेटसन रेडी-गो के बारें में
रेडी-गो का डिजाइन इम्प्रेस करता है यह वाकई एक अच्छी दिखने वाली कार है कार में स्पेस अच्छा है लेकिन कुछ हिस्सों में कॉस्ट कटिंग की गयी है। इसका 800cc इंजन बढ़िया परफॉर्म करता है यह इंजन 54bhp की पॉवर देता है। वही एक लीटर में रेडी-गो 25.17 किलोमीटर की माइलेज निकाल देती है। गर्मियों में इसका AC कमाल की कुलिंग करता है।

डेटसन रेडी-गो की खूबियां
परफॉरमेंस
लुक्स
स्पेस
कीमत

डेटसन रेडी-गो की कमियां
आफ्टर सेल्स सर्विस
कार के कुछ हिस्सों में कॉस्ट कटिंग
बेसिक कैबिन
 

chat bot
आपका साथी