ये हैं भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, चलाने का खर्च है आम कारों की तुलना में आधा

अगर आप देश भर में बढ़ी हुई पेट्रोल डीजल की कीमतों से परेशान हैं और फ्यूल पर खर्च होने वाली रकम को कम करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इलेक्ट्रिक कार खरीद सकते हैं। ये कारें किफायती कीमत में उपलब्ध हैं।

By Vineet SinghEdited By: Publish:Sat, 26 Jun 2021 07:29 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jun 2021 07:38 AM (IST)
ये हैं भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, चलाने का खर्च है आम कारों की तुलना में आधा
ये हैं भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप देश भर में बढ़ी हुई पेट्रोल डीजल की कीमतों से परेशान हैं और फ्यूल पर खर्च होने वाली रकम को कम करना चाहते हैं तो, इसके लिए आप इलेक्ट्रिक कार खरीद सकते हैं। भारत में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर ना होने की वजह से इलेक्ट्रिक कारों के ऑप्शन कम हैं लेकिन इनकी कीमत किफायती है और सिंगल चार्ज में इन्हें अच्छी-खासी दूरी तक चलाया भी जा सकता है। अगर आप भी ऐसी ही इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं तो आज हम आपको भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Tata Nexon EV

Tata Nexon EV भारत में एक भरोसेमंद इलेक्ट्रिक कार बन चुकी है। लोग इस कार को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि भारत में इस इलेक्ट्रिक कार के 1,000 यूनिट्स को पिछले 6 महीने के दौरान ग्राहकों तक पहुंचाया जा चुका है। इस कार की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है जो 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इस कार को फुल चार्जिंग में 312 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

MG ZS EV

एमजी MG ZS EV को भी भारत में लॉन्च हुए अभी ज्यादा समय नहीं बीता है। एक साल पहले लॉन्च हुई इस इलेक्ट्रिक कार को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस कार में 49.5kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है जिससे ये कार 340 km की ड्राइविंग रेंज देने में पूरी तरह से सक्षम है। ये कार 20 लाख रुपये से लेकर 23.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में अवेलेबल है।

Tata Tigor EV

Tata Tigor EV इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में सबसे नीचे आती है क्योंकि भारत में इसकी बिक्री सबसे कम है। हालांकि इसकी कीमत कम है और ग्राहक इसे 9.58 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्जिंग में 213 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। 

chat bot
आपका साथी