Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेडरूम में इन चीजों को किया नजरअंदाज तो पार्टनर का हो सकता है एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर

    भले ही आपको इस बात पर यकीन ना हों, मगर एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर के लिए वास्‍तु दोष भी जिम्‍मेदार होते हैं। बेडरूम से जुड़ी कई चीजें हैं जिनका सीधा असर पति-पत्‍नी के रिश्‍ते पर पड़ता है।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Fri, 13 Jan 2017 12:27 PM (IST)
    बेडरूम में इन चीजों को किया नजरअंदाज तो पार्टनर का हो सकता है एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर

    भागदौड़ से भरी मौजूदा जिंदगी में रिश्‍ते और भी ज्‍यादा जटिल हो गए हैं, फिर चाहे वो जीवनसाथी के साथ आपके संबंध ही क्‍यों ना हों। ना ही किसी के पास समय है और ना ही धैर्य ताकि एक दूसरे के साथ कुछ सुकून के पल बिता सकें और एक दूसरे की समस्‍याओं को समझ सकें। ऐसे में रिश्‍ते के बीच तनाव और पति-पत्‍नी के बीच लड़ाई-झगड़ेे का बढ़ना लाजिमी है। वहीं घर में कलह की वजह से कई बार एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर जैसी चीज को बढ़ावा मिलने लगता है। मगर इसकी एक वजह और भी हो सकती है जिसकी तरफ शायद ही किसी का ध्‍यान जाता हो। क्‍या पता आपके घर में ऐसे वास्‍तु दोष हों जो एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर को जन्‍म देते हैं।

    जी हां, अब भले ही आपको इस बात पर यकीन ना हों, मगर वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर के लिए वास्‍तु दोष भी जिम्‍मेदार होते हैं। बेडरूम से जुड़ी कई चीजें हैं जिनका सीधा असर पति-पत्‍नी के रिश्‍ते पर पड़ता है। आइए आज आपको इस तरह के वास्‍तु दोष के बारे में बताते हैं जिनको दूर कर अपने रिश्‍ते को एक बार फिर से संवारा जा सकता है।


    - बेडरूम को वास्‍तु के हिसाब से बनवाना चाहिए। यह उत्‍तर-पश्चिम दिशा में बिल्‍कुल नहीं होना चाहिए।

    - बेडरूम में लाल बेडशीट भी नहीं होनी चाहिए। यह भी एक तरह का वास्‍तु दोष है।

    - बेड के ठीक सामने शीशा नहीं लगवाना चाहिए। अगर है तो सोते समय उस पर कपड़ा डाल दें।

    - यदि बेडरूम में अलमारी है तो उसे शयनकक्ष की उत्तर-पश्चिम या दक्षिण दिशा में रखें।

    - वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार अगर घर की दक्षिण-पश्चिम और उत्‍तर-पश्चिम दिशा में दोष है तो इसका असर पति-पत्‍नी के जीवन पर पड़ता है।

    - घर में दीवारों का रंग, सीढ़ियों का गलत दिशा में होना भी एक तरह का वास्तु दोष है।

    इन बातों पर भी दें ध्‍यान

    - जिन लोगों का बेडरूम गलत दिशा में है, वो कमरे में हंसों के जोड़े का फोटो लगाएं।

    - राधा-कृष्ण का प्रेममय फोटो भी लगा सकते हैं। ऐसा करने से बेडरूम का वास्तु दोष खत्म हो जाएगा। हालांकि किसी और देवी-देवताओं की फोटो लगाने से बचना चाहिए।

    - जोड़े में मछलियां रखना भी बहुत अच्छा उपाय है। इससे ऐसी सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है, जिससे पति-पत्नी के बीच आकर्षण बढ़ता है और दांपत्य जीवन में सामंजस्य बना रहता है।

    - वैवाहिक रिश्तों में मधुरता के लिए पलंग पर जिस ओर आप अपने पैर रखते हैं, उसके नीचे क्रिस्टल बॉल भी रख सकते हैं।

    - बेडरूम हमेशा सजाकर रखें। वहां कबाड़ जमा न होने दें। किसी भी वस्तु पर धूल नहीं होनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें: कहीं घर की ये चीजें तो नहीं बना रहीं आपको गरीब, तुरंत करें बाहर

    क्‍या आप भी घर में नमक और हल्‍दी को रखते हैं एक साथ, अगर हां तो संभल जाएं




    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें