Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Signs of Sensitive Skin: इन लक्षणों से करें सेंसिटिव स्किन की पहचान और फिर सही देखभाल

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jun 2022 10:01 AM (IST)

    Signs of Sensitive Skin धूप में निकलते ही या मौसम बदलते ही अगर आपकी स्किन में भी इरीटेशन होने लगती है जैसे- खुजली जलन रैशेज आदि तो इसका मतलब आपकी स्किन है सेंसिटिव। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

    Hero Image
    Signs of Sensitive Skin: इन लक्षणों से पहचानें आपकी स्किन सेंसिटिव है या नहीं

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Signs of Sensitive Skin: गर्मी, बारिश या फिर सर्द मौसम का सबसे ज्यादा असर सेंसिटिव स्किन झेलती है। इस तरह के स्किन वालों को कई तरह की सावधानियां बरतनी पड़ती हैं। तो अगर आपकी भी स्किन है बहुत ज्यादा नाज़ुक, तो मौसम बदलने पर इसकी खास देखभाल करें। वरना खुजली, जलन, रैशेज की समस्या बहुत ज्यादा परेशान कर सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में जो सेंसिटिविटी की ओर करते हैं इशारा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुजली

    नहाते वक्त अगर आप गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं और उसके तुरंत बाद त्वचा में खुजली होने लगती है तो इसका मतलब आपकी स्किन सेंसिटिव है। इसके अलावा बहुत हार्ड क्लेंजिंग प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी सेंसिविट स्किन वालों को तेजी से खुजली होने लगती है। चिपचिपे मौसम में तो यह प्रॉब्लम और ज्यादा बढ़ जाती है।

    रेडनेस

    स्किन का लाल हो जाना भी सेंसिटिव स्किन की निशानी है। ज्यादा देर तक धूप में रहने या किसी ऐसी चीज़ के संपर्क में आने से, जैसे- धूल, पोलन इत्यादि से आपको एलर्जी हो, तो स्किन लाल हो जाती है। ऐसा जरूरी नहीं कि ये समस्या सिर्फ गर्मियों में ही परेशान करती है। ये किसी भी मौसम में हो सकती है। यहां तक कि पानी में भी ज्यादा देर तक रहने से ऐसा हो सकता है।

    जलन

    एल्कोहल, धूप के संपर्क में आने से या एंटी एजिंग प्रोडक्ट्स के ज्यादा इस्तेमाल से भी कुछ लोगों की स्किन में तेज जलन होने लगती है तो इसका मतलब आपकी स्किन सेंसिटिव है। मौसम में ड्रायनेस बढ़ने पर भी यह समस्या परेशान कर सकती है। लेकिन अगर ये जलन लगातार बनी रहे तो अवॉयड करने की जगह तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

    रैशेज

    सेंसिटिव स्किन वालों को रैशेज की समस्या भी अक्सर परेशान करती रहती है। बार-बार त्वचा पर रैशेज या छोटे-छोटे लाल दाने होते रहते हैं। अगर आपको किसी प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद रैशेज हुए हैं तो तुरंत इसका इस्तेमाल बंद कर दें। दूसरा सिंथेटिक कपड़े न पहनें। रैशेज पर नारियल तेल या मॉइश्चराइजर लगाने से आराम मिलता है।

    Pic credit- freepik