Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ ब्रा ही नहीं, Panty भी तय करती है स्टाइल और कंफर्ट; आउटफिट के हिसाब से कैसे चुनें सही मैच?

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 05:34 PM (IST)

    सही लुक पाने के लिए केवल महंगे कपड़े और मेकअप ही काफी नहीं हैं। आकर्षक दिखने के लिए सही इनरवियर का चुनाव भी जरूरी है। गलत पैंटी के चुनाव से शर्मिंदगी हो सकती है। ऐसे कई तरह की पैंटीज हैं जिन्हें अलग-अलग ड्रेस के साथ पहना जा सकता है। आइए जानते हैं -

    Hero Image
    सही पैंटी का चुनाव भी जरूरी है। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। लड़क‍ियां परफेक्‍ट लुक पाने के ल‍िए बेताब रहती हैं। इसके लि‍ए वे एक से एक महंगे ब्रांड्स के ड्रेसेज खरीदती हैं। कई तरह के मेकअप अप्‍लाई करती हैं, लेक‍िन क्‍या परफेक्‍ट लुक पाने के ल‍िए स‍िर्फ अच्‍छा आउटफ‍िट और मेकअप ही काफी है? अट्रैक्‍ट‍िव लुक पाने के ल‍िए इनर व‍ियर का भी सही होना जरूरी है। ऐसा कितनी बार हुआ होगा क‍ि आपने अपनी पसंद की कोई फ‍िट‍िंग वाली ड्रेस नहीं पहनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी ब्रा के स्‍ट्रैप्‍स ने आपका लुक ब‍िगाड़ द‍िया होगा तो कभी ड्रेस के बाहर द‍िख रही पैंटी लाइन्स ने आपको शर्मिंदगी महसूस कराई होगी। इस तरह की परेशानियां तभी आती हैं जब आपको ये नहीं मालूम होता कि आपको किस तरह की इनरवियर चाहिए। आज हम आपको सही पैंटी चुनने या खरीदने के बारे में बताने जा रहे हैं। वॉर्डरोब में ब्रा के साथ पैंटी की भी वैराइटी होनी चाह‍िए। आइए अलग-अलग तरह की पैंटीज के बारे में जानते हैं -

    बॉयशॉर्ट्स पैंटी

    ये नॉर्मल पैंटी से थोड़ी लंबी होती है। ये पहनने में भी काफी कंफर्टेबल होती है। हालांक‍ि इसे हर ड्रेस के साथ नहीं पहना जा सकता है। अगर आप वेस्‍टर्न व‍ियर जैसे शॉर्ट्स, म‍िनी स्‍कर्ट पहनती हैं तो ये आपके ल‍िए परफेक्‍ट रहेगी। ये आपकी लोअर बॉडी को स्‍ल‍िम लुक देने का काम करेगी।

    मिड वेस्ट हिप्स्टर पैंटी

    ये एक तरह से रेगुलर पैंटी होती हैं। आप इन्‍हें साड़ी, सलवार सूट या फ‍िर गाउन के साथ आसानी से पहन सकती हैं। अगर आपके पीर‍ियड्स भी चल रहे हैं तो ये सपोर्टिव और आरामदायक होती हैं।

    सीमलेस पैंटी

    बॉडीकॉन ड्रेसेज के लिए सीमलेस पैंटी पहनना ज्‍यादा सही रहेगा। सिर्फ बॉडीकॉन ही नहीं, आप इसे अपनी क‍िसी भी फ‍िट‍िंग ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। इससे आपका लुक भी अच्‍छा आएगा।

    बिकनी पैंटी

    आप इसे ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकती हैं। ये कई फैब्रिक में आती हैं। ये जींस या फिर फिटिंग ड्रेस के साथ आराम से पहनी जा सकती है। पतले कॉटन से बनी बिकनी पैंटी ही पहनें।

    यह भी पढ़ें: सिर्फ फैशन ही नहीं, कंफर्ट के लिए भी जरूरी है सही Bra; ड्रेस के हिसाब से ऐसे करें सेलेक्शन

    थॉन्ग्स पैंटी

    ये पहनने में काफी आरामदायक होती हैं। ये हर तरह के आउटफि‍ट के साथ सही रहेंगी। बेहतर होगा कि आप इसे फिटिंग ड्रेस पर ही पहनें।

    कंट्रोल ब्रीफ्स पैंटी

    इसे हाई वेस्ट हिप्स्टर पैंटी भी कहते हैं। अगर बैली फैट के कारण आपका लुक ब‍िगड़ जाता है तो आपको इस तरह की पैंटी ही पहननी चाह‍िए। क्रॉप टॉप पहनने का सोच रही हैं तो ये आपके ल‍िए परफेक्‍ट रहेगी।

    Panties खरीदते समय इन बातों का रखें ध्‍यान

    • ह‍िप की साइज का ध्‍यान रखें
    • कपड़ा और कंफर्ट अपने हिसाब से देखें
    • पैंटी का टाइप खुद तय करें
    • टाइट पैंट पहनती हैं तो सीमलेस पैंटी चुनें
    • पियर शेप बॉडी के लिए कवरेज का ध्यान दें

    यह भी पढ़ें: लंबे बालों के ल‍िए परफेक्‍ट हैं ये 6 तरह के Wedding Hairstyles, बालों का मि‍लेगा नया और क्लासिक लुक