कितने लोगों के लिए : 4
सामग्री :
300 ग्राम उबले शकरकंद, 1 चम्मच चाट मसाला पाउडर, काला नमक, अनार के दाने, 1 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर, 3/4 चम्मच पाउडर चीनी, 3 बड़े चम्मच इमली की चटनी, 1 मुट्ठी कटी हुई धनिया पत्ती, 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
विधि :
- उबले हुए शकरकंद को टुकड़ों में कर लें।
- इसमें जीरा पाउडर, नमक, चाट मसाला, काला नमक और चीनी डालें।
- इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं।
- अब इसमें इमली की चटनी मिक्स करें।
- इस चाट को गार्निश करने के लिए अनार का दाना डालें।
- इसमें नींबू का रस और ताजा कटा हरा धनिया डालें और खाने का आनंद लें।
Edited By: Saloni Upadhyay