स्ट्रॉबेरी का शरबत देगा ठंडक का एहसास, ट्राई करें ये रेसिपीस्ट्रॉबेरी का शरबत काफी स्वादिष्ट होता है। इसे बनाना भी काफी आसान है। तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं, स्ट्रॉबेरी का शरबत कैसे बनाएं।By Saloni Upadhyay Publish Date: Thu, 25 May 2023 06:40 PM (IST)Updated Date: Thu, 25 May 2023 06:40 PM (IST)FacebookTwitterWhatsappGoogle Newsस्ट्रॉबेरी का शरबत देगा ठंडक का एहसास, ट्राई करें ये रेसिपीविधि : - स्ट्रॉबेरी के ऊपरी हिस्से को हटा दें और उन्हें आधे में काट लें। - एक ब्लेंडर में स्ट्रॉबेरी, संतरे के टुकड़े और शहद डालें। चिकना होने तक ब्लेंड करें। - फिर इस मिश्रण को एक छलनी से छान कर एक बेकिंग डिश में डालें। - मिश्रण को फ्रीज करें और फिर शर्बत बनाएं। - मिश्रण को अच्छी तरह फेंट लें। - इसे संतरे के टुकड़े, क्रीम और पुदीने की पत्तियों से गार्निश करें।Edited By: