Move to Jagran APP

Chaibasa News: सुरक्षा बलों के हाथ लगा हथियारों का जखीरा, नक्सल डम्प से बड़ी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद

सुरक्षा बलों ने पश्चिमी सिंहभूम जिला के टोन्टो थानान्तर्गत के गांव रेगड़ाहातु एवं तुम्बाहाका के समीप जंगली और पहाड़ी क्षेत्र सेकरपी में नक्सल अभियान चलाया। इस अभियान में नक्सलियों के डम्प से सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। इस संबंध में चाईबासा के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने जानकारी दी है। इस कारण नक्सलियों को बड़ी चोट पहुंची है।

By Md Taquiddian Edited By: Shoyeb Ahmed Mon, 10 Jun 2024 02:04 PM (IST)
Chaibasa News: सुरक्षा बलों के हाथ लगा हथियारों का जखीरा, नक्सल डम्प से बड़ी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद
नक्सली डम्प कैंप से बरामद हथियार व कारतूस।

जागरण संवाददाता, चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला के टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम रेगड़ाहातु एवं तुम्बाहाका के समीप जंगली, पहाड़ी क्षेत्र सेकरपी में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के डम्प से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद करने में सफलता पाई है।

इन इलाकों में चलाया जा रहा अभियान

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि चाईबासा पुलिस, कोबरा, झारखंड जगुआर व सीआरपीएफ के विभिन्न बटालियनों के द्वारा एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में निरंतर चलाया जा रहा है।

ये सामान किया गया बरामद

इस दौरान रविवार को विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर एक संयुक्त अभियान दल गठित कर टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम रेगड़ाहातु एवं तुम्बाहाका के समीप जंगली, पहाड़ी क्षेत्र सेकरपी में एक नक्सल डम्प से भारी मात्रा में हथियार, जिंदा कारतूस, विस्फोटक, मोर्टार, नक्सली साहित्य, मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया। इससे नक्सलियों को बड़ा चोट पहुंचा है।

पुलिस ने क्या कहा?

एसपी ने कहा कि प्रतिबंधित भाकपा (माओ.) नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा, झारखंड जगुआर,सीआरपीएफ के विभिन्न बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है।

नक्सली डम्प कैंप से बरामद सामाग्री

- 7.62 एमएम एलएमजी एक, 7.62 एमएम एलएमजी बट और बैरल एक, .303 बोर रायफल एक, 7.62 एमएम एसएलआर एक, 2 इंच मोर्टार एक, रिवाल्वर एक, 0.22 देशी रायफल 4, वोल्ट एक्शन बैरल काकिंग हैडल एक, देशी रायफल एक, देशी डबल बैरल रायफल एक, .303 बोर राइफल बट एक, 9एमएम पिस्टल एक, जिंदा कारतूस 435, देशी पिस्टल मैंगजीन दो, मैंगजीन पाउच एक, मोबाइल फोन 9, नक्सल साहित्य 5 समेत अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ें-

Jharkhand News: पुलिस के हाथ लगी कामयाबी! 93 किलो गांजा के साथ बिहार के 3 तस्कर गिरफ्तार

Jharkhand Crime News: पुलिस पर ग्रामीणों का हमला! 1 जवान को दांत से काटकर किया घायल; उग्र रूप में बदला हंगामा