Move to Jagran APP

खुशखबरी! भुवनेश्वर-नई दिल्ली के बीच जल्‍द चलेगी नई ट्रेन, रास्‍ते में पड़ेंगे ये दो बड़े स्‍टेशन

चाईबासा व क्योंझर वासियों के लिए खुशखबरी है। भुवनेश्‍वर से नई दिल्‍ली के बीच एक नई ट्रेन चलाई जाएगी जो इन दोनों स्‍टेशनों से होकर गुजरेगी। ओडिशा के विधायक मोहन चरण मांझी ने रेल मंत्री को इस सिलसिले में पत्र लिखा था जिस पर रेल मंत्री ने विधायक को लिखित सहमति प्रदान की थी। नई ट्रेन चलने से क्योंझर वासियो को इसका काफी लाभ मिलेगा।

By Jagran News Edited By: Arijita Sen Published: Thu, 22 Feb 2024 03:48 PM (IST)Updated: Thu, 22 Feb 2024 03:48 PM (IST)
क्योंझर-चाईबासा होकर मिली भुवनेश्वर-नई दिल्ली की नई ट्रेन।

जासं, चक्रधरपुर। चाईबासा व क्योंझर वासियों को बहुत जल्द नई दिल्ली के लिए नई ट्रेन की सौग़ात मिलने वाली है। यह नई ट्रेन भुवनेश्वर से न्यू दिल्ली भाया क्योंझर-चाईबासा होकर चलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भुवनेश्वर से न्यू दिल्ली भाया क्योंझर ट्रेन चलाने की सहमति प्रदान कर दी है।

loksabha election banner

विधायक ने रेल मंत्री को लिखा था पत्र

इस नई ट्रेन को क्योंझर-चाईबासा होकर चलाने को लेकर ओडिशा के विधायक मोहन चरण मांझी ने 08 नवंबर 2023 को रेल मंत्री को पत्र लिखा था। 17 फरवरी 2024 को पत्र के जवाब में रेल मंत्री ने विधायक को लिखित सहमति प्रदान की है कि बहुत जल्द क्योंझर-चाईबासा होते हुए भुवनेश्वर से न्यू दिल्ली के बीच एक नई ट्रेन चलाई जाएगी।

जल्‍द मिलेगी टाइम टेबल को लेकर जानकारी

विधायक ने रेल मंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि नई ट्रेन चलने से क्योंझर वासियो को इसका काफी लाभ मिलेगा। इधर इस बाबत अब तक रेल मंडल मुख्यालय में कोई जानकारी नही है। टाइम टेबल आने पर ही यह जानकारी मिल सकेगी कि ट्रेन किन स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

ट्रेनों के बदले जाएंगे रूट

इधर वाॅलटेयर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले पार्वतीपुरम ,गुमाडा, कुनेरू और जिमिडीपेटा स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन चालू करने के लिए रेलवे 28 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक प्री-एनआई और एनआई कार्य करेगी।

इस वजह से रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली दो ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में परिवर्तित मार्ग से चलाने और एक ट्रेन को 2 घंटे रिशिड्यूल कर चलाने का निर्णय लिया है।

सरसावा रेलवे स्टेशन में रुकेगी जलियांवाला बाग एक्सप्रेस

चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से खुलने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का ठहराव रेलवे ने नार्थन रेलवे के सरसावा रेलवे स्टेशन में तीन दिन देने का निर्णय लिया है। यह ठहराव 8 से 10 मार्च तक होगा।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 18103 टाटानगर - अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का ठहराव सरसावा स्टेशन में 8 से 10 मार्च तक दिया है। सरसावा स्टेशन में जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का ठहराव एक मिनट का होगा। इसकी अधिसूचना दक्षिण पूर्व रेलवे के सहायक ट्रॉसपोटेशन मैनेजर कौशिक मुखर्जी ने जारी किया है।

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

29 फरवरी और 3 मार्च को टाटानगर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18189 टाटा एर्णाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा,चाईबासा, डांगुवापोसी, जरूली,पलासा,विजयनगरम होते हुए एर्णाकुलम तक जाएगी।

इस ट्रेन का परिचालन 29 फरवरी और 3 मार्च को चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुडा, संबलपुर, टिटलागढ, रायगढ़ा स्टेशनों के बीच रद रहेगा।

28 फरवरी और 3 मार्च को एर्णाकुलम स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18190 एर्णाकुलम टाटा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विजयनगरम, पलासा, जरूली, डांगुवापोसी, चाईबासा होते हुए टाटा स्टेशन पहुंचेगी।

इस ट्रेन का परिचालन 1 मार्च को और 5 मार्च को झारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधरपुर स्टेशनों के बीच रद रहेगा। ज्ञात हो कि यह ट्रेन एर्णाकुलम से स्टेशन से खुलने के दो दिन बाद चक्रधरपुर रेल मंडल पहुंचती है।

ये ट्रेन रिशिड्यूल होकर चलेंगी

29 फरवरी को एर्णाकुल स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 08190 एर्णाकुलम टाटा स्पेशल ट्रेन 29 फरवरी की सुबह 07:15 बजे की जगह दो घटे लेट से सुबह 09:15 बजे टाटानगर के लिए रवाना होगी।

यह भी पढ़ें: Train Route Change : धनबाद से जाने वाले यात्री ध्यान दें, कल से कई ट्रेनों का बदल जाएगा रूट

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन को लगा एक और तगड़ा झटका, बजट सत्र में शामिल होने की कोर्ट से नहीं मिली अनुमति


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.