Move to Jagran APP

रांची से चलेगी वैष्णो देवी उत्तर भारत दर्शन यात्रा स्पेशल ट्रेन, राम जन्मभूमि का भी कर सकेंगे दर्शन

इंडियन रेलवे कैटरिग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) स्पेशल ट्रेन चला रही है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 25 Sep 2021 06:30 AM (IST)Updated: Sat, 25 Sep 2021 06:30 AM (IST)
रांची से चलेगी वैष्णो देवी उत्तर भारत दर्शन यात्रा स्पेशल ट्रेन, राम जन्मभूमि का भी कर सकेंगे दर्शन

जासं, रांची : इंडियन रेलवे कैटरिग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) ने रांची को वैष्णो देवी और राम जन्मभूमि समेत अन्य धार्मिक व दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए उत्तर भारत दर्शन यात्रा ट्रेन का तोहफा दिया है। यह ट्रेन रांची से 12 दिसंबर को रवाना होगी। ट्रेन बोकारो, धनबाद, आसनसोल व जामताड़ा होते हुए पटना पहुंचेगी और वैष्णो देवी तक जाएगी। ट्रेन श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आठ रात और नौ दिन का सफर कराएगी। रांची रेलवे स्टेशन पर आइआरसीटीसी के अधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी है। यात्रा का संचालन रेलवे बोर्ड के निर्देश पर किया जा रहा है। प्रेस कांफ्रेंस के मौके पर आइआरसीटीसी के एरिया मैनेजर जुगराज मीणा के अलावा चीफ सुपरवाइजर ज्योति कुमारी मुकेश प्रसाद योगेश कुमार समीर कुमार और टूरिज्म असिस्टेंट कुर्बान मलिक मौजूद थे। ये है शिड्यूल

12 दिसंबर : ट्रेन रांची से सुबह 7:00 बजे रवाना होगी।

12 दिसंबर : रात में ट्रेन पटना पहुंचेगी।

13 दिसंबर : ट्रेन सुबह बक्सर पहुंचेगी।

14 दिसंबर : ट्रेन वैष्णो देवी पहुंचेगी।

15 दिसंबर : वैष्णो देवी से इसकी वापसी होगी।

16 दिसंबर : ट्रेन हरिद्वार पहुंचेगी।

18 दिसंबर : ट्रेन मथुरा पहुंचेगी।

19 दिसंबर : ट्रेन फैजाबाद पहुंचेगी और अयोध्या में राम मंदिर राम जन्मभूमि के दर्शन कराए जाएंगे। ये होगा किराया

नान एसी का किराया : 8505 रुपये एक व्यक्ति का

एसी कोच का किराया : 14175 रुपये एक व्यक्ति का किफायती रखा गया है शुल्क :आइआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेन के लिए किफायती दर पर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन का शुल्क नॉन एसी कोच के लिए 900 रुपये और एसी कोच के लिए 1500 रुपये रखा गया है। नौ दिन की दर्शन यात्रा का नान एसी का कुल किराया 8505 रुपये रखा गया है। जबकि एसी का किराया 14175 रुपये रखा गया। एसी कोच के यात्रियों के लिए होगी यह सुविधा

एसी कोच के यात्रियों के लिए थर्ड एसी क्लास में यात्रा के अलावा होटल में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन, चाय, काफी, नाश्ता, लंच और डिनर की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही नान एसी बसों द्वारा दार्शनिक स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। यात्री बीमा की भी सुविधा होगी। नान एसी यात्रियों के लिए होगी यह सुविधा: नान एसी यात्रियों के लिए स्लीपर क्लास में यात्रा की सुविधा दी जाएगी। रात्रि विश्राम धर्मशाला में कराया जाएगा। शाकाहारी भोजन, चाय, काफी, नाश्ता, लंच व डिनर की व्यवस्था रहेगी और नान एसी बसों के द्वारा दार्शनिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यात्री बीमा की भी सुविधा मिलेगी। ट्रेन इन स्थानों का कराएगी दर्शन

वैष्णो देवी

अयोध्या के राम जन्मभूमि स्थल

हरिद्वार

मथुरा

वृंदावन के बड़े मंदिरों और तीर्थ स्थल ये होगा रूट

: ट्रेन 12 दिसंबर को रांची से प्रारंभ होकर बोकारो स्टील सिटी, धनबाद आसनसोल, चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, क्यूल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय होते हुए वैष्णो देवी जाएगी। यात्रा के दौरान यात्रियों को पीने को मिलेगा गर्म पानी

: आइआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर भारत दर्शन यात्रा ट्रेन के सभी कोच और पैंट्री कार को समय-समय पर सैनीटाइज किया जाएगा। होटल व धर्मशाला की डोरमेट्री और रूम्स गेस्ट के चेक इन होने के पहले सैनिटाइज होंगे। सभी वॉशरूम की समय समय पर सफाई होगी। यात्रियों के सामान को भी सैनिटाइज किया जाएगा। पैंट्री में किचन के सभी स्टाफ शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क और हैंड ग्लब्स लगाकर काम करेंगे। सभी यात्रियों को पीने के लिए गर्म पानी उपलब्ध कराया जाएगा। यात्रियों को बोर्डिंग के समय हैंड सैनिटाइजर, फेस मास्क, फेस शील्ड और हैंड ग्लव्स दिया जाएगा। ट्रेन में सभी यात्रियों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य किट उपलब्ध होगी। कोरोना के कारण यात्रा कैंसिल की तो मिलेगा फुल रिफंड

हर यात्री कोच में दो कंपार्टमेंट खाली छोड़ दिए जाएंगे। यात्रा के दौरान अगर किसी यात्री में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो इसी कंपार्टमेंट में उन्हें तुरंत क्वारंटाइन किया जाएगा। कोरोना के कारण यदि कोई यात्री यात्रा कैंसिल करता है तो उसको फुल रिफंड दिया जाएगा। टिकट बुकिग में दिक्कत हो तो हेल्पलाइन नंबर पर करें फोन

: इस ट्रेन की टिकट आइआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक की जा सकती है। इसके अलावा, रांची और आसनसोल रेलवे स्टेशन पर मौजूद फूड प्लाजा पर टिकट बुक कराए जा सकते हैं। इसके अलावा जहां बोर्डिंग प्वाइंट हैं वहां के काउंटर से भी टिकट ले सकते हैं। ये है हेल्पलाइन नंबर

: यात्रा की टिकट बुकिग के लिए अगर किसी को कोई दिक्कत हो रही है तो वह हेल्पलाइन नंबर 9002040142 और 9310235033 पर संपर्क कर सकते हैं। या व्हाट्सएप कर सकते हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.