Move to Jagran APP

टैलेंट हंट के जरिये तराशी जाएंगी प्रतिभाएं

झारखंड के खेलमंत्री अमर बाउरी ने कहा कि जल्द ही होटवार मे तीरंदाजी व हाकी का एक्सेलेस सेंटर खोला जाएगा।

By Edited By: Published: Sat, 10 Feb 2018 09:51 PM (IST)Updated: Sun, 11 Feb 2018 01:05 PM (IST)
टैलेंट हंट के जरिये तराशी जाएंगी प्रतिभाएं

राची, जेएनएन। केंद्रीय खेलमत्री राज्यवर्धन सिह राठौर ने खेल व खिलाडि़यो के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशसा करते हुए कहा कि प्रधानमत्री नरेद्र मोदी के सपनो को झारखंड मे ही मूर्त रूप दिया जा रहा है। सरकार जो कार्य यहा कर रही है वह शानदार है। यहा जो योजनाए चलाई जा रही है उनमे से कुछ को तो पूरे देश मे चलाया जाएगा। हजारीबाग जाने के दौरान खेलमत्री होटवार मे झारखड स्टेट स्पो‌र्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) द्वारा सचालित खेल अकादमी के बच्चो को सबोधित करते हुए यह बाते कही। होटवार के शहीद गणपत राय इडोर स्टेिडयम मे आयोजित समारोह मे राठौड़ ने कहा कि अकादमी के लिए जिस तरह से टैलेट हट कर प्रतिभावान खिलाड़ी चुने जाते है, उसे पूरे देश मे लागू किया जाएगा।

loksabha election banner

------ देश की सर्वश्रेष्ठ आधारभूत सरचना राठौड़ ने होटवार मे बने स्टेडियमो की प्रशसा करते हुए कहा कि यहां देश की सर्वश्रेष्ठ आधारभूत सरचना है। इतनी सुविधाओ के बीच राज्य सरकार व सीसीएल खिलाडि़यो को तराश रहे है। किशोर खिलाडि़यो व योग्य प्रशिक्षको के दम पर यहा से निश्चित रूप से पदक विजेता खिलाड़ी निकलेगे। राज्य सरकार यहा चल रही अकादमी मे युवा खिलाडि़यो को पूरी सुविधा दे रही है लेकिन इन सुविधाओ मे और सुधार किया जा सकता है। इसके लिए केद्र हर तरह की मदद करेगा। ------ देश मे खेल का माहौल बन रहा है बेहतर खिलाड़ी तैयार करने के लिए पहले उसके अनुकूल माहौल तैयार करना होगा। प्रधानमत्री नरेद्र मोदी के मार्गदर्शन मे यह काम बखूबी किया जा रहा है। खेलो इडिया स्कूल गेम्स मे भाग लेने वाले खिलाडि़यो को अतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाए दी गई। खिलाडि़यो को बड़े आयोजन मे भाग लेने का अनुभव मिला। यह आयोजन हर वर्ष होगा और देश मे खेल का माहौल बनेगा। माहौल बनने के साथ ही खिलाड़ी तेजी से आगे आएगे। --- भारतीय टीम राची मे करेगी अभ्यास राठौड़ ने कहा कि अकादमी के बच्चे खेल के तकनीक को जल्दी सीखे इसके लिए निकट भविष्य मे यहा कई खेलो की भारतीय टीम का शिविर आयोजित किया जाएगा। खिलाडि़यो को देख युवा खिलाड़ी काफी कुछ सीखेगे। ------- निकट भविष्य मे खुल सकता है एनआइएस का सेटर खेलमत्री ने कहा कि राची मे एनआइएस का ट्रेनिग सेटर खोलने पर विचार किया जा सकता है। आधारभूत सरचना उसके उपयुक्त है। झारखड के खेल सचिव राहुल शर्मा से इस सदर्भ मे बात हुई है। ------ अकादमी से कई विश्र्व विजेता निकलेगे : जयंत मौके पर नगर विमानन राज्य मत्री जयत सिन्हा ने कहा कि आने वाले समय मे इस अकादमी से कई विश्र्व विजेता निकलेगे। आज स्टेज पर ओलपिक स्वर्ण पदक विजेता (सिलवानुस डुगडुग) रजत पदक विजेता (राज्यवर्धन सिह राठौड़) बैठे है एक समय ऐसा आएगा कि इनके साथ इस अकादमी के कई बच्चे भी पदक जीत बैठेगे। ------ तीरदाजी व हाकी का एक्सेलेस सेटर शीघ्र : बाउरी प्रदेश के खेलमत्री अमर बाउरी ने कहा कि जल्द ही होटवार मे तीरदाजी व हाकी का एक्सेलेस सेटर खोला जाएगा। इससे यहा से बेहतर खिलाड़ी निकलेगे। उन्होने अकादमी के बच्चो की प्रशसा करते हुए कहा कि आने वाला समय इन नन्हे खिलाडि़यो का है। मौके पर खेल सचिव राहुल शर्मा, सीसीएल कार्मिक निदेशक आरएस महापात्रा, आलोक कुमार, सिलवानुस डुगडुग, मनोहर टोप्पनो के अलावा बड़ी सख्या मे पूर्व खिलाड़ी, कोच व खेल सघ के पदाधिकारी मौजूद थे।

------- खेल सघो पर कसेगी नकेल राठौड़ ने कहा कि जल्द ही देश के खेल सघो पर नकेल कसी जाएगी। हम एक ऐसा नियम लाने जा रहे है जिसके तहत खेल सघो को सरकार के नीति के अनुसार कार्य करना होगा। इससे उनकी मनमानी पर रोक लगेगी। -------- जेएसएसपीएस के लोग व वेब का विमोचन केद्रीय खेलमत्री ने जेएसएसपीएस के लोगो व वेब साइट का उद्घाटन किया। वेब पर खेल अकादमी मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी खिलाडि़यो का पूरा ब्यौरा व उनके अभ्यास के नेगेटिव पाजिटिव पहलू उपलब्ध रहेगा। ---------- :::: क्त्रद्गश्चश्रह्मह्लद्गह्म ष्ठद्गह्लड्डद्बद्यह्य : 9999


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.