Move to Jagran APP

रांची-टोरी के बीच रेल परिचालन शुरू, केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रांची-टोरी-रांची रेलवे रूट पर मेमू ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया।

By Alok ShahiEdited By: Published: Wed, 03 Oct 2018 10:21 AM (IST)Updated: Wed, 03 Oct 2018 10:21 AM (IST)
रांची-टोरी के बीच रेल परिचालन शुरू, केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रांची, जासं। रांची रेलवे स्टेशन में रांची-टोरी-रांची के बीच चलनेवाली परंपरागत ट्रेन की जगह मेमू ट्रेन का परिचालन मंगलवार से शुरू हो गया। केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत, सांसद रामटहल चौधरी, राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू और कांके विधायक डॉ. जीतू चरण राम ने रांची रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।

उद्घाटन के दौरान सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि धनबाद डिवीजन के अंतर्गत स्थित खलारी और बीआइटी मेसरा स्टेशन को रांची रेल मंडल अंतर्गत लाया जाए, अन्यथा इसकी मांग को लेकर रेलवे का चक्का जाम करेंगे। यह कैसी व्यवस्था है कि रांची मंडल के मुख्यालय से निकटतम स्टेशनों में बीआइटी मेसरा और खलारी स्टेशन हैं, इसके बावजूद धनबाद डिवीजन में इसे रखा गया है। ऐसे में इसका विकास कैसे होगा। उन्होंने बताया कि राजधानी ट्रेनों की बोगियां बद से बदतर हैं। रांची आने वाली ट्रेनों को घटिया बोगियां दी जाती हैं। इस ओर रेलवे को ध्यान देने की जरूरत है।

रेलवे लाइन का किया जाए दोहरीकरण : केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि रांची से टोरी लाइन तक विद्युतीकरण होने से अब ट्रेन परिचालन में सहूलियत होगी। डीजल इंजन बदलकर इलेक्ट्रिक इंजन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि टोरी लाइन में अधिक से अधिक ट्रेनों का परिचालन हो। इसके लिए रेलवे लाइन का दोहरीकरण की जरूरत पड़ेगी। मंत्री ने कहा कि टोरी लाइन में राजधानी ट्रेनों का परिचालन होना चाहिए, ताकि समय की बचत के साथ-साथ यात्रियों को सहूलियत हो सके।

इस मौके सांसद धीरज प्रसाद साहू ने भी मेमू ट्रेन के परिचालन पर खुशी जाहिर की और कहा कि रांची-टोरी लाइन में राजधानी ट्रेन का परिचालन होना चाहिए। इस मौके पर डीआरएम, वीके गुप्ता, एडीआरएम विजय कुमार, एडीआरएम अजीत यादव, सीनियर डीओएम नीरज कुमार, सीनियर डीसीएम अवनीश सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.