Move to Jagran APP

Jharkhand Government: राज्‍यपाल ने स्टीफन मरांडी को दिलाई प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ

Jharkhand Government राजभवन में शाम पौने पांच बजे प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई।

By Alok ShahiEdited By: Published: Tue, 31 Dec 2019 08:26 AM (IST)Updated: Tue, 31 Dec 2019 06:40 PM (IST)
Jharkhand Government: राज्‍यपाल ने स्टीफन मरांडी को दिलाई प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ
Jharkhand Government: राज्‍यपाल ने स्टीफन मरांडी को दिलाई प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand Government झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने मंगलवार को पंचम विधानसभा के कार्यकारी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) पद की शपथ ली। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन के दरबार हॉल में उन्हें पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री रामेश्वर उरांव, सत्यानंद भोक्ता, पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी, डीजीपी कमल नयन चौबे सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

loksabha election banner

महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक स्टीफन मरांडी इससे पहले राज्य में वित्त मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वे चतुर्थ विधानसभा में भी प्रोटेम स्पीकर का पद संभाल चुके हैं। शपथ लेने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि प्रोटेम स्पीकर के रूप में अपनी जवाबदेही को वे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। उनका मुख्य काम नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाना तथा स्पीकर का चुनाव कराना होगा।

बताते चलें कि पंचम विधानसभा का पहला सत्र छह से आठ जनवरी तक संचालित होना है। छह जनवरी को सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। सात जनवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसी दिन विधानसभा में स्पीकर का चयन किया जाएगा। इस सत्र में द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश होना है।

क्या काम होता है प्रोटेम स्पीकर का

प्रोटेम स्पीकर में प्रोटेम (प्रो-टेम) शब्द लैटिन भाषा के शब्द प्रो टेम्पोर  का संक्षिप्त रूप है जिसका अर्थ 'कुछ समय के लिए' होता है। विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है और यह नियुक्ति तभी तक के लिए होती है, जबतक स्थायी स्पीकर का चयन नहीं हो जाता। विधानसभा निर्वाचन के बाद नियुक्त प्रोटेम स्पीकर नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाता है। शपथ ग्रहण की पूरी प्रक्रिया प्रोटेम स्पीकर की देखरेख में संपन्न कराई जाती है। जब विधायकों की शपथ हो जाती है, तो उसके बाद विधायक स्पीकर का चुनाव करते हैं।

विधानसभा पहुंचकर लिया जायजा

प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा पहुंचे। विधानसभा के जनसंपर्क अधिकारी गुलाम मोहम्मद सरफराज ने बताया कि वहां पहुंचने पर विधानसभा के सचिव महेंद्र प्रसाद और कर्मियों ने उनका स्वागत किया। प्रोटेम स्पीकर ने सत्र की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने तमाम कर्मियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: कहर बरपा रही ठंड, फिर दो बच्चों समेत नौ की मौत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.