Move to Jagran APP

PM Modi: संताल के वोटर्स को साधने की तैयारी में BJP, प्रधानमंत्री मोदी कल भरेंगे हुंकार; तैयारियां तेज

PM Modi Dumka Visit लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का चुनाव एक जून को होना है। वहीं चार जून को चुनाव का परिणाम आना है। ऐसे में अंतिम चरण की सभी सीटों पर जीत के लिए सभी दलें अपनी ताकतें झोंकने में लगी है। झारखंड में भी अंतिम चरण में मतदान होना है। यहां वोटरों को साधने के लिए खुद प्रधानमंत्री मोदी दुमका आ रहे हैं।

By Dibyanshu Kumar Edited By: Shashank Shekhar Published: Mon, 27 May 2024 07:29 PM (IST)Updated: Mon, 27 May 2024 07:29 PM (IST)
PM Modi: संताल के वोटर्स को साधने की तैयारी में BJP, प्रधानमंत्री मोदी कल भरेंगे हुंकार (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को दुमका में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं। इस सभा में दुमका, गोड्डा और साहिबगंज सीट के भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रधानमंत्री वोट मांगेंगे। दुमका और गोड्डा सीट पर भाजपा का कब्जा है, जबकि साहिबगंज में झामुमो के विजय हांसदा मौजूदा सांसद हैं।

भाजपा इस बार तीनों सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है। प्रधानमंत्री की सभा में संताल परगना के आदिवासी मतदाताओं के लिए खास संदेश होने की संभावना है। कांग्रेस पर आदिवासी और पिछड़े समुदाय के आरक्षण को छीनने का आरोप प्रधानमंत्री लगाते रहे हैं।

दुमका में प्रधानमंत्री विपक्ष के उस आरोप का भी जवाब दे सकते हैं, जिसमें भाजपा सरकार में आदिवासियों की जमीन छीनने की बात कही जाती है।

दुमका, देवघर और गोड्डा में सभा से पहले बना माहौल

प्रधानमंत्री पिछले साल गोड्डा लोकसभा के देवघर में आकर बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना कर चुके हैं। अब जब उनका दुमका में कार्यक्रम है तो देवघर से भी बड़ी संख्या में लोग उन्हें सुनने जाने वाले हैं। इसके अलावा गोड्डा को रेल सुविधा से जोड़ने और साहिबगंज में गंगा नदी पर टर्मिनल बनाने जैसे काम से लोगों में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए उत्साह है।

भाजपा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में दुमका पहुंच रहे हैं। वापसी के बाद भाजपा कार्यकर्ता बाकी के चार दिन जमकर प्रचार में लगेंगे।

ये भी पढ़ें- 

Kalpana Soren : झारखंड की इस सीट पर कल्पना सोरेन ने डाला डेरा, कोर वोटरों को साधने की तैयारी

झारखंड में आदिवासी नहीं सुरक्षित... जामताड़ा में गरजे बाबूलाल, कहा- कांग्रेस नहीं, वाजपेयी जी ने बनाया अलग राज्‍य


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.