Move to Jagran APP

Train Accident: ट्रेन हादसा रोकने वाले जांबाज ट्रैक मेंटेनर को नेशनल अवार्ड, जानें इनके बारे में

Jharkhand News Train Accident बानो के ट्रैक मेनटेनर देवमैन कैथवार को रेलवे के नेशनल अवार्ड के लिए चुना गया है। उन्होंने 2019 में एक रेल हादसे को टाल दिया था। इनके त्वरित एवं विवेकपूर्ण कारवाई को देखते हुए इन्हें रेलमंत्री ने पुरस्कृत किया है।

By Alok ShahiEdited By: Published: Sat, 06 Feb 2021 07:29 AM (IST)Updated: Sat, 06 Feb 2021 07:38 AM (IST)
Jharkhand News, Train Accident: बानो के ट्रैक मेनटेनर देवमैन कैथवार को रेलवे के नेशनल अवार्ड के लिए चुना गया है।

रांची, जासं। Jharkhand News, Train Accident बानो के ट्रैक मेनटेनर देवमैन कैथवार को रेलवे के नेशनल अवार्ड के लिए चुना गया है। उन्होंने 2019 में एक रेल हादसे को टाल दिया था। कुरकुरा महबूयांग स्टेशनों के बीच कि मी 507/14-15 पर मानसून रात्री गश्त के दौरान करीब 02.45 बजे देखा कि लगातार हो रहे बारिश के कारण पहाड़ से भूस्खलन होकर पटरी के बीचों बीच करीब एक फुट ऊंचाई तक मिट्टी का जमाव हो चुका था । यह देखकर उन्होने तुरंत सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते हुए ट्रेन संख्या 07010 को रोका और इसकी सूचना अपने प्रभारी को दी।

loksabha election banner

इसके बाद प्रभारी द्वारा 04.20 बजे अपने कर्मचारियों के साथ अवरोध स्थल पर पहुंचकर सभी बाधाओं को दूर करते हुए 04.50 बजे आवागमन कि शुरुआत की गई। इनके सतर्कता एवं स्फूर्ति के कारण एक बड़े हादसे को टाला गया। इनके त्वरित एवं विवेकपूर्ण कारवाई को देखते हुए इन्हें रेलमंत्री ने पुरस्कृत किया है। इसके अलावा, रांची मंडल ने मंडल रेल प्रबंधक नीरज अंबष्ठ के नेतृत्व में सफलता के कई नए आयाम गढ़े हैं। शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के कोलकाता में गार्डेनरीच स्थित मुख्यालय में एक भव्य समारोह में दपू जोन के महाप्रबंधक संजय कुमार मोहंती ने रांची रेल मंडल को 65वें रेलवे सप्ताह छह महत्वपूर्ण पुरस्कार प्रदान किए।

क्षेत्रीय स्तर के शील्ड में पंकच्युलिटी शील्ड, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक सह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी नीरज कुमार, सुरक्षा शील्ड मण्डल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव और सर्वश्रेष्ठ कोचिंग डिपो शील्ड वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक अभियंता पंकज कुमार को मिली है। रांची स्टेशन को सर्वश्रेष्ठ रखरखाव वाला स्टेशन का शील्ड मिला। इसे रांची मण्डल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक अवनीश एवं आउट स्टैंडिंग रिकवरी शील्ड टीका राम मीना मंडल लेखा अधिकारी (समन्वय) रांची को मिली है।

रनिंग रूम शील्ड भी रांची को मिली है। ये शील्ड रेलवे बोर्ड से मिली है। इसे मंडल विद्युत अभियंता (ओपी ) दीपांजन सरकार ने ग्रहण की। रनिंग रूम को गार्ड तथा लोको पायलट के विश्राम हेतु इसे बहुत ही सुंदर बनाया गया है। डॉ देवराज बनर्जी, आशीष कुमार पांडे, बुद्दि प्रकाश मीना, अशोक कुमार, सुलेन्द्र महतो, राजीव हेला, अमल कुंडु, संतोष कुमार, उदय कुमार, रवि संजय लकड़ा, नम्रता कुमारी, मो युनूस, सुशील नाथ तिवारी, विनय कुमार मिश्रा, राम प्रकाश उपाध्याय, प्रभु गञ्झु और संजीव कुमार मोहंती को व्यक्तिगत अवार्ड मिला है।

बहुत से पुरस्कृत अधिकारियों कर्मचारियों ने कोरोना प्रोटोकॉल के कारण , अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) एम एम पंडित व अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा) सतीश कुमार की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक के सभाकक्ष से ही इस कार्यक्रम का वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिये अवलोकन किया।

व्यक्तिगत अवार्ड – डॉ देवराज बनर्जी , श्री आशीष कुमार पांडे , बुद्दि प्रकाश मीना, अशोक कुमार ,सुलेन्द्र महतो , राजीव हेला, अमल कुंडु , संतोष कुमार , उदय कुमार , रवि संजय लकड़ा, नम्रता कुमारी , मो युनूस , सुशील नाथ तिवारी, विनय कुमार मिश्रा, राम प्रकाश उपाध्याय , प्रभु गञ्झु , संजीव कुमार मोहंती ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.