Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लव जिहाद मामले में बुरे फंसे तनवीर अख्तर, कोर्ट ने खारिज कर दी जमानत याचिका, यश बनकर मॉडल संग किया दुष्‍कर्म

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Wed, 28 Jun 2023 05:12 PM (IST)

    झारखंड से सामने आए लव जिहाद मामले के आरोपित तनवीर अख्तर को अदालत से राहत नहीं मिली है। सीजेएम कोर्ट ने उसकी ओर से दाखिल जमानत याचिका सुनवाई के बाद खारिज कर दी है। उसने 22 जून को जमानत याचिका दाखिल की थी। 15 जून को उसे गिरफ्तार किया गया था। उस पर लव जिहाद सहित कई अन्‍य गंभीर आरोप लगे हैं।

    Hero Image
    लव जिहाद के आरोपित तनवीर अख्तर को नहीं मिली जमानत।

    राज्य ब्यूरो, रांची। लव जिहाद एवं यौन शोषण के आरोपित कोचिंग संचालक तनवीर अख्तर को अदालत से राहत नहीं मिली है। सीजेएम कोर्ट ने उसकी ओर से दाखिल जमानत याचिका को सुनवाई बाद खारिज कर दिया है, जिससे उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। उस पर बिहार के भागलपुर की रहने वाली माॅडल के यौन शोषण समेत कई आरोप हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्‍लैकमेलिंग के दम पर करता रहा दुष्‍कर्म

    बिहार की मॉडल ने कोचिंग संचालक तनवीर अख्तर पर लव जिहाद सहित अन्य आरोप लगाते हुए गोंदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके बाद उसका बयान अदालत में दर्ज किया गया, जिसमें उसने कहा था कि तनवीर ने कोचिंग में आयोजित एक कार्यक्रम में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

    इस दौरान उसने इसकी वीडियो और तस्वीरें भी ली थीं। इन वीडियो और तस्वीरों को दिखाकर वह ब्लैकमेल करता था। इस आरोप के बाद पुलिस ने आरोपित तनवीर अख्तर को 15 जून को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था। जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। इसके बाद से ही वह जेल में है। उसने 22 जून को जमानत याचिका दाखिल की थी।

    मॉडल पर धर्म बदलने का डालता था दबाव

    मूलरूप से बिहार की रहने वाली पीड़िता का आरोप है कि तनवीर 2021 से ही उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करता रहा। तनवीर ने कहा था कि अगर उसने किसी को यह बात बताई, तो नतीजा ठीक नहीं होगा।

    तनवीर की हरकतों से मॉडल इतनी परेशान हो गई थी कि उसे मजबूरन रांची छोड़कर मुंबई आना पड़ा, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ, क्‍योंकि तनवीर यहां भी उसके पीछे-पीछे आ गया।

    आरोप है कि तनवीर मॉडल को अपना धर्म बदलने के लिए कहता था। वह मॉडल की मर्जी के बगैर उससे शादी करना चाहता था। आखिरकार थक हारकर पीड़िता ने कानून का सहारा लेना उचित समझा। हालांकि, तनवीर ने भी सफाई दी है और कहा है कि उसके ऊपर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं।