Move to Jagran APP

पतरातू में श्री साईं बाबा की प्रतिमा की हुई प्राण-प्रतिष्ठा

संवाद सूत्रपतरातू (रामगढ़) पतरातू बाजार में नवनिर्मित मंदीर में साई जी की प्रतिमा के प्राण

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Nov 2021 07:24 PM (IST)Updated: Thu, 25 Nov 2021 07:24 PM (IST)
पतरातू में श्री साईं बाबा की प्रतिमा की हुई प्राण-प्रतिष्ठा

संवाद सूत्र,पतरातू (रामगढ़) : पतरातू बाजार में नवनिर्मित मंदीर में साई जी की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के जीसरे दिन व अंतिम दिन गुरुवार को साईं जी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके पूर्व बनारस से आए आचार्यों के द्वारा आवाहित देवी व देवताओं की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा के दौरान साई जी को 56 भोग चढ़ाए गए। इसके बाद हवन भी की गई। इस दौरान स्थानीय विधायक भी मंदिर परिसर में पहुंच कर साई जी के दर्शन व पूजन किया। और लोगों को धर्म कर्म पर विश्वास करने की अपील की। इसके अलावा विधायक ने मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में खीर पुड़ी के वितरण का कार्य भी किया। इसके साथ ही भाजपा झामुमो आदि राजनैतिक दलों के नेता भी मंदिर परिसर पहुंचे और साईं जी का आशीर्वाद लिया। मौके पर कृष्णा सिंह, झरी साव, राजाराम प्रजापति, सुभाष साव, संतोष साव, दिनेश साव, रामा प्रजापति, प्रदीप गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव, जगलाल साव, राजपति साव, गणेश स्वर्णकार, डॉ एसके विश्वास, सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, मदन शाह, मनोज प्रजापति, चुन्नु गुप्ता, विश्वनाथ साव, बासुदेव साव आदि ने महत्वपूर्ण भुमिका निभाई।

-मैक्स लाईफ केयर अस्पताल में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर।

संवाद सूत्र पतरातू (रामगढ़) पतरातू पालु रोड में संचालित मैक्स लाईफ केयर अस्पताल के पहले वर्षगांठ के मौके पर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा गुरुवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके ेपर आंख, दांत, गला, मधुमेह, थाईरॉयड सहित महिला रोगों की जांच निशुल्क की गई। इसके पूर्व डॉ देवांशु चक्रवर्ती, डॉ मनोज गुप्ता, डॉ के कुमार, डॉ निरज कुमार, डॉ पल्लवी झा, डॉ देवव्रत राहा, डॉ सुनील कुमार, डॉ सी कुमार डॉ चंचल सरकार आदि ने संयुक्त रुप से फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर में 210 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। शिविर को सफल बनाने में शिवशंकर सरकार, गोलु कुमार, रवि कुमार, इमरोज अंसारी, आयुष कुमार आदि स्वास्थ्यकर्मियों न महत्वपूर्ण भुमिका निभाई।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.