Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी को रात में घर बुलाया, पति और बेटे संग मिलकर मार डाला

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Mon, 11 Sep 2017 04:41 PM (IST)

    झारखंड के रामगढ़ में प्रेमिका ने पति और बेटे संग मिलकर प्रेमी को मार डाला।

    प्रेमी को रात में घर बुलाया, पति और बेटे संग मिलकर मार डाला

    संवाद सूत्र, घाटो (रामगढ़)। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत केदला नगर हॉस्पिटल कालोनी में रविवार की रात प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना कोयलांचल में चर्चा का विषय बनी है।

    जानकारी के मुताबिक, केदला नगर हॉस्पिटल कालोनी निवासी डीलर फागु उरांव की पत्नी मीना कच्छप से दो साल पूर्व रांची के अरगोड़ा चौक (पुनदाग) निवासी 27 वर्षीय तीन बच्चों के पिता मो. कलीम, पिता मो. इस्लाम से प्यार हो गया था। चूंकि फागु ने भी अरगोड़ा के आसपास ही मकान बनाने के लिए जमीन ले रखी है, जहां पर अक्सर पति-पत्नी का आना जाना लगा रहता था। वहीं पर एक भाड़े का मकान भी ले रखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच, किसी प्रकार अपनी पत्नी व कलीम के बीच पनपे अवैध संबंध की जानकारी फागू को मिली। इसके बाद पत्नी पर दबाव बनारकर कलीम को रविवार की रात नौ बजे केदला नगर स्थित अपने सीसीएल आवास में बुलाया। कलीम अपने साथ भतीजा को भी केदला नगर लाया था। दोनों चाचा-भतीजा कार से आए थे। रात को जैसे ही दोनों डीलर के आवास में पहुंचे, पहले से घात लगाए फागु, उसकी पत्नी व पुत्र हरिश उरांव ने प्रहार कर दिया।

    रॉड व भुजाली से से कलीम की घटनास्थल पर ही हत्या कर दी गई, जबकि उसका भतीजा मो. मुजप्फर अंसारी किसी प्रकार जान बचाकर भागने में सफल रहा। मोबाइल से मुजप्फर ने अपने परिजनों को घटना की सूचना दी। तदोपरांत रांची से मृतक के परिवार वाले वेस्ट बोकारो ओपी पहुंचे और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले में जांच जारी है।

    यह भी पढ़ेंः आगे बढ़ना है तो आलोचनाओं का स्वागत करना होगा: रघुवर

    यह भी पढ़ेंः झारखंड में सबका स्वास्थ्य बीमा कराएगी सरकार

    comedy show banner
    comedy show banner