Move to Jagran APP

विकास कार्यो में कोताही बर्दाश्त नहीं

लोहरदगा : विकास समन्वय की बैठक शनिवार को समाहरणालय परिसर स्थित विकास भवन के अभिलाषा सभाकक्ष में डीसी

By JagranEdited By: Published: Sat, 25 Feb 2017 09:33 PM (IST)Updated: Sat, 25 Feb 2017 09:33 PM (IST)
विकास कार्यो में कोताही बर्दाश्त नहीं

लोहरदगा : विकास समन्वय की बैठक शनिवार को समाहरणालय परिसर स्थित विकास भवन के अभिलाषा सभाकक्ष में डीसी विनोद कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मनरेगा सहित अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा कर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में डीसी ने कहा कि विकास कार्यों में कोताही एवं लापरवाही को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन को भ्रष्टाचार मुक्त और गरिमामयी पहचान देने में अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग बेहद जरूरी है। जनता को निष्ठा, ईमानदारी व त्वरित गति से काम कर अपनी पहचान बताएं। डीसी ने डोभा निर्माण कार्य में तेजी लाने व रोजगार में मानव दिवस सृजन को और बढ़ाने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि मनरेगा के कार्यों में कोताही पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। बैठक में मनरेगा कार्यो में लापरवाही बरतने के मामले में भंडरा, किस्को, लोहरदगा व कैरो के बीपीओ को शो-कॉज किया गया। बैठक में डीसी ने पेशरार एक्शन प्लान व फोकस एरिया के कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, आइटीडीए निदेशक रवींद्र ¨सह, जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार, डीपीओ महेश भगत, डीएसडब्ल्यूओ संजय ठाकुर, डीसीएलआर सीमा ¨सह, डीईओ उर्मिला कुमारी, डीएसई रेणुका तिग्गा, पीएचईडी के ईई रेयाज आलम के साथ सभी कार्यपालक अभियंता व सभी बीडीओ सहित कई अधिकारी मौजूद थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.