Move to Jagran APP

स्वस्थ हो चुके लोग स्वेच्छा से करें प्लाज्मा दान: डीसी

संवाद सहयोगी कोडरमा जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने और टीकाकरण अभियान को ब

By JagranEdited By: Published: Sat, 15 May 2021 07:32 PM (IST)Updated: Sat, 15 May 2021 07:32 PM (IST)
स्वस्थ हो चुके लोग स्वेच्छा से करें प्लाज्मा दान: डीसी

संवाद सहयोगी, कोडरमा : जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने और टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए उपायुक्त रमेश घोलप ने शनिवार को जिले के विभिन्न स्वयं सेवी संगठन तथा प्रबुद्ध वर्ग के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से सीधे जुड़कर उनसे कोविड नियंत्रण के लिए आवश्यक सुझाव मांगा। साथ ही कोरोना से ठीक हो चुके लोगों से स्वेच्छा से प्लाज्मा दान करने की अपील की, ताकि जरूरतमंदों के काम आ सके। वीडियो कांफ्रेंसिग में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज सहाय पिकू ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को बढ़ावा देने की आवश्यकता की बात कही। आपदा के ऐसे समय मे विभिन्न राजनीतिक दलों को दलगत भावना से ऊपर उठकर एक होकर कार्य करने की आवश्यकता है। जेएमएम के श्याम किशोर सिंह ने कहा कि अभी भी लोगों के बीच कोरोना टीकाकरण को लेकर भ्रम और भय की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में उत्पन्न गरीबी और बेरोजगारी पर भी ध्यान दिया जाय। सामाजिक संस्था से जुड़े रामरतन ने कहा कि वे अपने सदस्यों को हेल्प डेस्क में सेवा देने के लिए तैयार हैं।

loksabha election banner

कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के ओमप्रकाश ने कहा कि वैक्सीनशन के भय और अफवाह को दूर करने के लिए जिन्होंने टीका ले लिया है उनको आगे आकर लोगों के भ्रम को दूर करने के अपना अनुभव साझा करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बाहर अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की सूचना तुरंत मिल जाय इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि ससमय उनका टेस्ट कराकर आइसोलेट किया जा सके। समर्पण के शंकर ने कहा कि वैक्सीनेशन के डर को दूर करने के लिए समुदाय स्तर पर जागरूकता लाने की जरूरत है। इसके लिए विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक स्तर के लोग एक होकर कार्य करें। झुमरी तिलैया के अंकित कुमार ने कहा कि कोरोना पाजिटिव ज्यादा आने वाले क्षेत्रों को फिर से कंटेनमेंट जोन बनाने की आवश्यकता है। हैंड इन हैंड संस्था के रविरंजन ने कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में आंगबाड़ी केंद्र बन्द हो गए हैं, ऐसे में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे कुपोषित न हो जाएं इसके लिए विशेष कार्यक्रम चलाने की जरूरत है।

इनरव्हील क्लब के दीपाली भदानी ने अपना सुझाव दिया कि कोविड चेन को तोड़ने के लिए राशन की दुकान भी प्रत्येक दिन न खोल के अल्टरनेट दिन खुले। गायत्री परिवार के शिव कुमार वर्मा ने अपना सुझाव दिया की हाट बाजार में कैंप लगाकर एंटीजन टेस्ट किया जाय। संक्रमण में कमी राहत की बात :

उपायुक्त रमेश घोलप ने विडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से जुड़े जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्था व एसोसिएशन से जुड़े प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके द्वारा जो भी सुझाव दिये गये हैं, उसपर यथासंभव अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों की अपेक्षाकृत पॉजिटिव दर में कमी आयी है, ये राहत की बात है, लेकिन हमें सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शहर के मुकाबले गांव में मरीजों की संख्या ज्यादा है, जिसके लिए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन और जांच हेतु लोगों का जागरूक करना होगा। उन्होंने बताया कि अभी तक चार हजार मेडिकल किट बनाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दिया गया है, ताकि कि किसी भी व्यक्ति को कोविड से संबंधित प्राथमिक लक्षण दिखे तो उन्हें तत्काल मेडिसिन दिया जा सके। किसी व्यक्ति में कोई लक्षण पाया जाता है, तो उसको निकटतम के स्वास्थ्य केंद्र और जांच केंद्र में जाकर कोविड जांच कराने के लिए प्रेरित करें। आने वाले 10 से 15 दिनों तक कोविड व्यवहार का पालन सुनिश्चित तरीके से करें तो बहुत हद तक कोरोना पर काबू पा सकते हैं। उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान कोई भी भूख से न मरे, इसके लिए जिला व प्रखंड स्तर पर फूड बैंक की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है, ताकि असहाय व जरुरतमंदों के बीच तत्काल खाद्य सामग्री मुहैया कराया जा सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.