Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मॉडल विद्यालय शुभारंभ, कक्षाओं का हुआ संचालन

खूंटी : जिला मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में सात स्कूलों को मर्च कर बनाया गया आदर्श विद्या

By JagranEdited By: Updated: Tue, 11 Sep 2018 11:09 PM (IST)
Hero Image
मॉडल विद्यालय शुभारंभ, कक्षाओं का हुआ संचालन

खूंटी : जिला मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या विद्यालय में सात स्कूलों को मर्च कर बनाया गया आदर्श विद्यालय का मंगलवार को शुभारंभ हो गया। सुबह साढे सात बजे प्रशिक्षु आइएस उत्कर्ष गुप्ता,एसडीएम प्रणव कुमार पाल,प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी प्रवीण ¨सहा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर विद्यालय संचालक का कार्स आरंभ कराया। विलय किये गए अतिरिक्ति चार विद्यालयों राजकीय प्राथमिक विद्यालय तिरला,बेलहाथी,हरीजनटोली और खूंटीटोली के बच्चों को बस के माध्यम से मॉडल स्कूल लाया गया। विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों ने कक्षाओं का संचालन किया। साथ ही मध्याह्न भोजन का भी संचालन सुचारू ढंग से किया गया। वहीं छुट्टी होने पर बस के माध्यम से सभी बच्चों को उसके गांव छोड़ा गया। इस अवसर पर बीपीओ अजय राम,बीआरपी पारसनाथ शर्मा,सीआरपी रंजिता कुमारी,संगीता कुमारी,संदीप पुष्पा रेखा, अनुज राय सहित कई शिक्षा विभाग के कर्मी मौजूद थे।