Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नारायणपुर में चुनाव परिणाम को रहा कयासों का बाजार गरम

नारायणपुर में चुनाव परिणाम को रहा कयासों का बाजार गरम

By JagranEdited By: Updated: Fri, 20 May 2022 07:06 PM (IST)
Hero Image
नारायणपुर में चुनाव परिणाम को रहा कयासों का बाजार गरम

नारायणपुर में चुनाव परिणाम को रहा कयासों का बाजार गरम

संवाद सहयोगी, नारायणपुर (जामताड़ा) : शुक्रवार को नारायणपुर के चौक-चौराहों पर पान की गुमटियों में पंचायत चुनाव मतदान की चर्चा होती रही। दिन भर लोग मतदान प्रतिशत प्रत्याशियों को मिलने वाले वोट का आकलन करते देखे गए। भले ही मतगणना 22 मई को होनी है परंतु लोग अभी से ही अनुमान लगा रहे हैं कि किस पंचायत में कौन से जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य पद के प्रत्याशी को अधिक मत मिला है। मतदान के बाद परिणाम के जोड़-घटाव का क्रम जारी है। हालांकि चुनाव के बाद सभी प्रत्याशियों ने जीत का दावा किया है और कहा कि परिणाम 22 को ही सामने आ पाएगा। हालांकि नाम नहीं छापने की शर्त पर कई प्रत्याशियों के समर्थकों ने चुनाव परिणाम की रूपरेखा बता दी है। कि किस पंचायत में किनके जीतने की संभावना अधिक है। गौरतलब है कि नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में जिला परिषद के तीन सीट के लिए, मुखिया पद के 24 सीट के लिए, पंचायत समिति सदस्य के 33 सीट के लिए तथा वार्ड सदस्य के 326 पद के लिए चुनाव हुआ। इसमें से 142 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुने गए। जबकि कई पंचायतों में पंचायत समिति के सदस्य भी निर्विरोध चुने गए। नारोडीह पंचायत में मुखिया निर्विरोध चुने गए हैं। नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के कुल 113682 मतदाताओं में से 75 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग पंचायत चुनाव में किया है।