Move to Jagran APP

MURDER : पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया में अधेड़ की हत्‍या, अपराधियों ने कुचल दिया सिर Jamshedpur News

MURDER. पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला अनुमंडल इलाके में एक व्‍यक्ति की हत्‍या कर दी गई। अपराधियों ने चाडु सोरेन ऊर्फ ताला सोरेन का सिर कुचल दिया।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Tue, 02 Jun 2020 02:45 PM (IST)Updated: Tue, 02 Jun 2020 02:48 PM (IST)
MURDER : पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया में अधेड़ की हत्‍या, अपराधियों ने कुचल दिया सिर Jamshedpur News

डुमरिया (पूर्वी सिंहभूम), जेएनएन। पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला अनुमंडल इलाके में एक व्‍यक्ति की हत्‍या कर दी गई। वारदात को डुमरिया थाना इलाके के केंदुआ पंचायत के बोमरो गांव के बेडाडीह पुल पर अंजाम दिया गया। अपराधियों ने बादलगोड़ा गांव के जेडेरघुटु टोला निवासी 45 वर्षीय चाडु सोरेन ऊर्फ ताला सोरेन की सिर कुचलकर हत्‍या की। घटना सोमवार देर शाम की बताई गई है।

मंगलवार को डुमरिया थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। शव रात भर लावारिस हालत में पड़ा रहा। घटना के संबध में मृतक की पत्नी सालगे सोरेन ने बताया कि उसका पति बाकुलचंदा गया था। लौटते वक्त एक भट्टी में दारु पीने घुसा। पैसे नहीं होने के कारण उसे उधारी नहीं मिली। फिर घर आकर पांच सौ रुपए व दारु लाने के लिए एक गैलन साथ ले गया। उसकी पत्नी ने बताया कि शाम को घर के बगल में उसकी आवाज सुनाई दी। काफी देर बाद भी जब उसका पति घर नहीं लौटा तो पुलिया की ओर गई। जाकर वहां देखा तो उसका पति लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था।

डर से बेटी के घर चली गई थी पत्‍नी

गमगीन मृतक की पत्‍नी। 

पति को जोर -जोर से आवाज देकर पुकारा, परंतु तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। पत्नी बगल में पड़ी पति की साइकिल को उठाकर घर ले आई। उसके बाद डर से अपनी बेटी के घर केंदुआ जाकर रात बिताई। मृतक की एक ही बेटी है। पत्नी का कहना है कि उसके पति का किसी से भी विवाद नहीं था। बताया जाता है कि चाडु सोरेन का परिवार गांव से सामाजिक तौर पर बहिष्कृत है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.