Move to Jagran APP

Jamshedpur News: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, एक दर्जन ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, चेक करें लिस्ट

Jamshedpur News चक्रधरपुर रेल मंडल के विरराजपुर स्टेशन पर होने वाली एनआई वर्क को लेकर जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन से चलने व गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं दो ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट कर चलाया जाएगा साथ ही कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkPublished: Wed, 04 Jan 2023 01:12 PM (IST)Updated: Wed, 04 Jan 2023 01:12 PM (IST)
टाटानगर स्टेशन से चलने व गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनें बुधवार 4 से 9 जनवरी तक रद्द रहेंगी।

जागरण संवाददाता,जमशेदपुर: झारखंड में चक्रधरपुर रेल मंडल के विरराजपुर स्टेशन पर होने वाली एनआई वर्क को लेकर जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन से चलने व गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनें बुधवार 4 से 9 जनवरी तक रद्द रहेंगी जबकि दो ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट कर चलाया जाएगा। वहीं कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

रद्द ट्रेनों में टाटा-हटिया एक्सप्रेस, हटिया-टाटा एक्सप्रेस, आसनसोल-टाटा एक्सप्रेस, टाटा-आसनसोल एक्सप्रेस, टाटा-बडकाकाना एक्सप्रेस, बडकाकाना-टाटा एक्सप्रेस, झारग्राम-धनबाद मेमू, धनबाद-झारग्राम मेमू, झारग्राम-पुरुलिया मेमू, पुरुलिया-झारग्राम मेमू, टाटा-हटिया मेमू, हटिया-टाटा मेमू शामिल हैं।

इन ट्रेनों का बदला रूट

वहीं टाटा-धनबाद एक्सप्रेस को आद्रा में शार्ट टर्मिनेट कर चलाया जाएगा। इसके अलावा 6 से 8 जनवरी तक टाटा-आसनसोल एक्सप्रेस को पुरुलिया में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा जबकि 9 जनवरी को संतरागाछी स्टेशन से रवाना होने वाली संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस का परिचालन टाटा, चांडिल, पुरुलिया के बजाय परिवर्तित मार्ग मिदनीपुर, आद्रा, गोमो स्टेशन होकर किया जाएगा।

हावड़ा-अहमदाबाद एलएचबी कोच के साथ हुई रवाना

टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस मंगलवार को एलएचबी कोच के साथ रवाना हुई। यात्रियों के आरामदाय सफर के लिए रेलवे की ओर से ट्रेन में एलएचबी कोच लगाया गया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.