Move to Jagran APP

Indin Railway News: हावडा-मुंबई मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आकर दो हाथियों की मौत

Elephants Died after Hit by Train. हावडा-मुंबई लाइन पर जराइकेला और भालुलता स्टेशन के बीच ट्रेन की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत हो गई। एक हाथी की पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोट से मौत हुई वंही दूसरे का चिथड़ा उड़ गया।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Thu, 04 Feb 2021 10:55 AM (IST)Updated: Thu, 04 Feb 2021 11:41 AM (IST)
दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधपुर मंडल अंतर्र्गत हावडा-मुंबई लाइन पर हादसा हुआ है।

मनोहरपुर, जासं। दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधपुर मंडल अंतर्र्गत हावडा-मुंबई लाइन पर जराइकेला और भालुलता स्टेशन के बीच मोहिपानी रेल फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत हो गई। एक हाथी की पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोट से मौत हुई वंही दूसरे का चिथड़ा उड़ गया।

रेल पुल संख्या 388/16 और 388/22 के पास दोनों हाथी का शव डाउन लाइन के किनारे पड़ा हुआ है। सूचना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड मौके पर जुटी है। रेलवे के अधिकारी भी टीम के साथ पहुंच गए हैं। हालांकि, इस मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही पर असर नहीं पडा है। सभी ट्रेनें समय से चल रही है।

पूजा-पाठ में जुटे आसपास के लोग

हादसे के बाद ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहा। यह दुर्घटना चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत जराइकेला व भालुलता स्टेशन के बीच मोहिपानी रेल फाटक के पास की है। अर्धरात्रि लगभग एक बजे एक मालगाड़ी की चपेट में आने से दोनों हाथी की मौत हो गयी। एक हाथी की पैर व अंदरूनी चोट से मौत हुई वही दूसरे का चिथड़ा उड़ गया है। वन विभाग व रेल प्रशासन हाथी को रेल ट्रैक के पास से हटाकर अंतिम संस्कार करने में लगा हुआ है। इधर, आसपास के लोग मृत हाथी पर फल-फूल व पैसे भी चढ़ा रहे हैं। छूकर प्रणाम कर रहे हैं


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.