Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hazaribagh News: शादी की तैयारियों के बीच पसरा मातम, जम्मू में IED ब्लास्ट में बलिदान हो गए हजारीबाग के लाल कैप्टन करमजीत

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 02:27 PM (IST)

    जम्मू में आइईडी ब्लास्ट में हजारीबाग के कैप्टन करमजीत बलिदान हो गए। 6 अप्रैल को उनकी शादी होने वाली थी। घर मे शादी की तैयारियां चल रहीं थीं इसी बीच उनके बलिदान की खबर सामने आई। आज कैप्टन का पार्थिव शरीर हजारीबाग लाया जाएगा। कैप्टन के बलिदान की खबर मिलने के बाद सांसद मनीष जायसवाल समेत कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी है।

    Hero Image
    हजारीबाग के कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी जम्मू में बलिदान

    जागरण संवाददाता, हजारीबाग। जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पेट्रोलिंग के दौरान हुए आइईडी ब्लास्ट में एक कैप्टन सहित दो सैन्यकर्मी बलिदान हो गए और एक अन्य जवान घायल हो गया। इस धमाके में बलिदान कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले हैं। उनके बलिदान की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजारीबाग लाया जाएगा शव

    हजारीबाग निवासी कैप्टन करमजीत सिंह बख्शी (पुनीत) 28 वर्ष मंगलवार को बलिदान हो गए। करमजीत सिंह शहर के प्रसिद्ध होटल संचालक अजिंदर सिंह बख्शी के पुत्र थे। मां का नाम नीलू बक्शी है। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर सेना द्वारा उनके आवास पर लाया जाएगा।

    करमजीत सिंह मंगलवार की शाम पेट्रोलिंग में निकले थे। इसी क्रम में ब्लास्ट हुआ, जिसमें उन्होंने अपना बलिदान दे दिया। उनके साथ सेना के एक और जवान ने बलिदान दिया है।

    6 अप्रैल को होने वाली थी शादी

    कैप्टन करमजीत की शादी छह अप्रैल होने वाली थी। जम्मू कश्मीर में उनकी शादी तय थी। लड़की भी आर्मी में मेडिकल ऑफिसर हैं। वहीं, लड़की के पिता जम्मू में सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं।

    • करमजीत सिंह की नानी की तबीयत खराब थी। उनके माता-पिता प्रयागराज जा रहे थे। नानी वहीं आइसीयू में भर्ती हैं। जीटी रोड जाम होने की वजह से दोनों पलामू के रास्ते प्रयागराज जा रहे थे।
    • इस दौरान उनके बेटे की तबीयत खराब होने की सूचना मिली और वापस आने को कहा गया।

    हजारीबाग के संत जेवियर स्कूल से की थी पढ़ाई

    कैप्टन करमजीत ने स्कूली शिक्षा हजारीबाग के संत जेवियर स्कूल से पूरी की थी। डलहौजी स्कूल से उन्होंने प्लस टू की पढ़ाई की। पंजाब यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने सेना की नौकरी ज्वाइन की।

    बताया जाता है कि आइईडी ब्लास्ट में वे घायल हुए। इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से जुलू पार्क स्थित उनके आवास पर माहौल बेहद ही गमगीन है।

    10 दिन पहले हजारीबाग में थे कैप्टन

    कैप्टन अपनी शादी की तैयारी को लेकर 10 दिन पहले तक हजारीबाग में ही थे। शादी के लिए होटल आदि तय करने आए थे। घर में शादी की तैयारी को लेकर रिनोवेशन का काम चल रहा था।

    अंदर बाहर पेंट किए जा रहे थे, लेकिन इसी बीच उनके बलिदान की खबर सामने आई। उनके बलिदान की सूचना के बाद इंटरनेट मीडिया पर सांसद मनीष जायसवाल समेत कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी है।

    ये भी पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में अखनूर सेक्टर पर LoC के पास IED विस्फोट, दो जवान बलिदान

    Railway News: ट्रेन में महाकुंभ की भीड़ के कारण नहीं चढ़ पाए? अब रेलवे ने जारी किए 2 विकल्प; पढ़ें नया अपडेट