Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार का ऐसा अंजाम! गुमला में युवती से बर्बरता; कपड़े उतरवा की दरिंदगी फिर तीन टुकड़ों में काट कुएं में फेंका शव

    By Nirmal KumarEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 06:52 PM (IST)

    गुमला से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक जनजातीय युवती को नाम बदलकर एक युवक ने फंसाया फिर उसके साथ दरिंदगी की। इसके बाद हत्या कर तीन टुकड़ों में काट डाला और बॉडी के अलग-अलग टुकड़ों को कुएं में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    गुमला में युवती से बर्बरता; कपड़े उतरवा की दरिंदगी फिर तीन टुकड़ों में काट कुएं में फेंका शव

    जागरण संवाददाता, गुमला। गुमला से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवती की हत्या कर तीन टुकड़ों में काट कर कुएं में फेंकने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपित ने नाम बदल कर जनजातीय युवती को प्रेम में फंसाया फिर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद शव को तीन टुकड़े कर अलग-अलग कुआं में फेंक दिया। मामले में पुलिस ने एसान मिर्दाहा उर्फ बादल उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है।

    यह है पूरा मामला

    बता दें कि युवती का सिर कटा शव पिछले पांच दिसंबर को सदर थाना क्षेत्र स्थित फोरी गांव के एक कुआं से बरामद किया गया था, जिसका एक हाथ शनिवार को बरामद किया गया। कुआं से बरामद बैग में मिले आधार कार्ड के आधार पर युवती के पिता के बयान पर गुमला थाना में मामला दर्ज किया गया। इस दौरान पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करने में सफल हुई।

    एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि एसान मिर्दाहा उर्फ बादल उर्फ छोटू फोरी का रहने वाला है। उसने पूछताछ में बताया कि रनिया थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती से पहले से जान-पहचान थी। मृतका के मोबाइल पर कुछ फोटोग्राफ थे। इस फोटोग्राफ के जरिये मृतका ब्लैकमेल करती थी।

    आरोपी ने पुलिस के सामने दोष स्वीकारा

    इसके कारण गुस्से में आ गया और 27 नवंबर को बुलाया। उस दिन फोरी में मेला भी था। युवती को विश्वास में लेकर आरोपित एसान ने कुआं के पास ले गया। युवक के कहने पर युवती ने अपनी इच्छा से कपड़े उतार दी। उसके बाद पहले से वहां रखे टांगी से वार कर दिया। बीच बचाव के दौरान उसका एक हाथ कट गया।

    वहीं, सिर भी अलग कर दिया। धड़ और सिर को नजदीक के कुआं में और सिर को दूर के कुआं में डाल दिया। अभियुक्त एहसान ने अपना दोष स्वीकार कर लिया है और अकेले ही युवती की हत्या करने और साक्ष्य छुपाने के लिए कुएं में डालने की जिम्मेदारी ली है।

    उसकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतिका का बैग व पहना कपड़ा, कटा हुआ हाथ, हत्या में प्रयुक्त टांगी, तीन मोबाइल और बाइक को जब्त किया है।

    ये भी पढ़ें: Jharkhand News: सिमडेगा में जंगली हाथी का आतंक, दो महिलाओं को बुरी तरह कुचला; दर्दनाक मौत

    ये भी पढ़ें: जमशेदपुर: कहीं ड्रग्स तो कहीं शराब, इस इलाके में सौदागर अपने फायदे के लिए युवाओं का जीवन कर रहे बर्बाद